मंडी समिति ने शराब दुकान खाली कराने के लिए दुकानदार को लिखा पत्र; अब कार्यवाही का इंतजार
खुरई रोड स्थित नवीन सागर गल्ला मंडी मैं खुली शराब दुकान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है! दुकानदारों और किसानों की मांग पर अब मंडी प्रशासन ने दुकान मालिक को शराब दुकान खाली करने के लिए पत्र जारी किया है! इधर कुछ किसान और मंडी के दुकानदार कलेक्टर संदीप जीआर और एसडीएम अदिति यादव से मिले जिस पर व्यापारियों और किसानों को शीघ्र ही उक्त शराब दुकान को खाली करने के लिए आश्वासन दिया गया है! मालूम हो कि सागर गल्ला मंडी स्थित परिसर के भाग 2 के बाहर की ओर बने सैंडीशॉप क्रमांक 23 के तहत साल 2009 में वह दुकान आवंटित की गई है! मंडी प्रशासन द्वारा दुकान मलिक को जारी पत्र पत्र क्रमांक 64 दिनांक 16 अप्रैल 2024 एवं पत्र क्रमांक 606 दिनांक 1 अगस्त 2024 एवं पत्र क्रमांक 943 दिनांक 3 अक्टूबर 2024 में कहा गया है व्यापारी और किसानों द्वारा दी गई शिकायत की जांच में यह निष्कर्ष निकला है कि आपने अपनी दुकान शराब बिक्री के लिए किराए पर दी है । इस क्षेत्र में शराब बेचने से हजारों किसानों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस बारे में कई बार ज्ञापन के माध्यम से भी शासन और प्रशासन को शिकायत की जा चुकी हैं । मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड सागर एवं कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया है। मंडी प्रशासन द्वारा जारी पत्र में लिखा है सैंडीशॉप को किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर दिया जाना एवं उसमें शराब की दुकान का संचालन मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी की कंडिका 3 (2) 14 (1) 14 (2) एवं 14 (3) एवं अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः आप उक्त शराब दुकान को तत्काल वहां से हटाए। गौरतलब है मंडी सचिव द्वारा दिए गए पत्र के बाद भी उक्त दुकान अब तक नहीं हटाए जाने की विरोध में पुनः कुछ किसान और व्यापारी कलेक्टर एसडीएम से मिले हैं; उन्हें आश्वासन दिया गया है कि अति शीघ्र वह दुकान पुलिस बल की उपस्थिति में हटाई जाएगी! गौरतलब है मंडी परिसर में देर रात तक डाक होती है। लेन देन होता है लेकिन वहां शराब दुकान होने से किसानों को लूट एवं अन्य वारदातों का खतरा है। इसके अलावा शराब दुकान के आसपास बनी दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कुछ दुकानदारों; व्यापारियों और किसानों ने एसडीएम से मुलाकात कर शराब दुकान को हटाए जाने की मांग की है। व्यापारियों और किसानों का कहना है यदि उक्त शराब दुकान एक हफ्ते के अंदर नहीं हटाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।