मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर आज जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में बड़ी कार्रवाई की गई।कलेक्टर के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि जिले में मिलावटी और अमानक खाद्य सामग्री का विक्रय पूर्णत प्रतिबंधित होगा। इसी परिपेक्ष्य में आज सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की गई । इस अवसर पर तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि मोती नगर थाना अंतर्गत राहतगढ़ बस स्टैंड के पास बीकानेर मिष्ठान भंडार के द्वारा घर में ही अवैध रूप से मिठाई की फैक्ट्री चलाई जा रही थी जिसे तत्काल रूप से बंद कराया गया एवं सील किया गया। साथ ही बॉयलर ,भट्टी की जप्ती बनाई गई, मिठाई के सैंपल लिए गए एवं आवश्यक कार्रवाई की गई। रहवासी क्षेत्र में इस प्रकार से बंद कमरे में बिना अनुमति के फैक्ट्री संचालन पर भी वैधानिक कार्रवाई की गई।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सूचना मिलने पर शर्मा स्वीट्स के मालिक के मकान से करीब तीन क्विंटल दूषित मावा जब्त किया गया। साथ ही शर्मा स्वीट्स की दुकान के फ्रीजर में अत्यधिक पुरानी स्टोर की गई मिठाइयां भी प्रथम दृष्टया अमानक प्रतीत होने के कारण सील कर, सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजी गई। यहां से तीन घरेलू गैस सिलेंडर की भी जप्ती की गई है।सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती गर्ग ने बताया कि मिठाई बनाने की फैक्ट्री के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यहां अवैध रूप से बिजली कनेक्शन तथा बिजली चोरी के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। इसी प्रकार राहतगढ़ बस स्टैंड के पास शर्मा स्वीट्स के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है।कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा है कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।