मोतीनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

मोतीनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

 पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं Csp सागर के मार्गदर्शन में की गई उक्त कार्यवाही

दिनांक 29 जनवरी 2024 को गल्ला मंडी स्थित रोड पर हुई घटना के संबंध में पुलिस थाना मोतीनगर में घायल आशीष यादव पिता रघुवीर उम्र 25 साल निवासी बेरखेड़ी थाना नरयावली ने रिपोर्ट की थी कि उक्त दिनांक को अपने पिता रघुवीर प्रसाद के साथ पेशी करने के लिए मोटरसाइकिल से न्यायालय सागर जा रहे थे जैसे ही लगभग 11:00 बजे वीर सिंह यादव की दुकान के पास पहुंचे तो संतोष यादव, राहुल यादव, बब्बू यादव निवासी इतवारी, मोंटी उर्फ संजय, नवीन यादव, वीरू यादव, गंगाराम प्रजापति सभी लोग हाथ में लोहे की रोड एवं लाठियां लिए मां – बहन की गालियां देकर एक राय होकर मारपीट की है, जिससे दोनों के हाथों, पैरों, सिर में और शरीर में कई जगह चोटे आई हैं, खून निकला है रिपोर्ट पर थाना मोती नगर में अपराध कायम किया गया था, विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आई की वर्ष 2022 में दोनों पक्षों के मध्य थाना नरयावली क्षेत्र में विवाद हुआ था जिसकी अंतिम पेशी करने के लिए घायल न्यायालय सागर जा रहे थे घायलों के द्वारा राजीनामा न करने के कारण घातक लोहे की रोड और लाठियो से लगातार मार -मार कर उनकी हत्या करने की कोशिश की गई.

गिरफ्तार आरोपी 1. संतोष यादव पिता खिलान सिंह उम्र 56 साल निवासी सालेरा थाना नरयावली, 2. नवीन यादव पिता राजेश यादव उम्र 25 साल निवासी मेनपानी थाना गोपालगंज, 3. गंगाराम विश्वकर्मा पिता राम प्रसाद उम्र 51 साल निवासी मोतीनगर वार्ड थाना कोतवाली. आरोपीगणों के विरुद्ध पूर्व से कई अपराध विभिन्न स्थानों में पंजीबद्ध हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है, 04 फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही है उनके खिलाफ इनाम की घोषणा कराई जा रही है और उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही भी शीघ्र कराई जाएगी. इन आरोपियों में से जो पूर्व के अपराधों में जमानत पर हैं उनकी जमानत निरस्त की कार्रवाई भी शीघ्र कराई जावेगी.

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *