पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 क्विटंल 38 किलोग्राम गाँजा जप्त

पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 क्विटंल 38 किलोग्राम गाँजा जप्त

पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 क्विटंल 38 किलोग्राम गाँजा कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रूपये का जप्त

अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) को बिक्री हेतु उड़ीसा से परिवहन कर लाने वाले 05 आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिवहन हेतु उपयोग किया गया पिकप वाहन कीमती करीब 8 लाख रूपये का जप्त पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले में मादक पदार्थ की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है । अभियान के अंतर्गत पन्ना पुलिस द्वारा पूर्व में भी समय समय पर मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाहियाँ की गई है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जिला स्तर पर पुलिस सायबर सेल टीम को भी मादक पदार्थों की कार्यवाहियों में जानकारी एकत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । इसी तारतम्य में दिनांक 29/05/24 को थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र कुमार त्रिवेदी को पुलिस सायबर सेल पन्ना एवं मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग के पिकप वाहन से उड़ीसा तरफ से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (गाँजा) लेकर आ रहे है

थाना प्रभारी पवई त्रिवेन्द्र कुमार त्रिवेदी द्वारा तत्काल उक्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना पवई में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जूही मोड़ पहुँचकर वाहन चेकिंग लगाई गई । कुछ देर बाद एक सफेद रंग का पिकप वाहन आता दिखा । पिकप वाहन में ड्रायवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति एवं गाड़ी के ऊपर बॉडी में 02 अन्य व्यक्ति चालक सहित कुल 05 व्यक्ति बैठे दिखे । पुलिस टीम को वाहन चेंकिग करते देख पिकप चालक द्वारा थोड़ी दूर पिकप वाहन खड़ा करके पिकप से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी करके सभी पाँचो लोगो को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर अपने-अपने नाम पता बताये गये । मामले में पुलिस टीम द्वारा पिकप वाहन क्रमांक OD 03 D 7275 की त्रिपाल हटा कर चेक किया गया तो ऊपर भाग में धान की भूसी (कना) की बोरियां रखी दिखी । मामले में पुलिस टीम को संदेह होने पर पुलिस द्वारा धान की भूसी (कना) की बोरियों को हटाकर देखा गया तो उनके नीचे प्लास्टिक की संतरंगी ग्रे कलर की अलग बोरियाँ रखी मिली । उक्त बोरियों को खोलकर देखा गया तो उनके अंदर मादक पदार्थ (गाँजा) रखा होना पाया गया । पिकप वाहन से पुलिस टीम द्वारा ऐसी ही 14 बोरियों के अंदर कुल 538.68 किलोग्राम (5 क्विंटंल 38 किलोग्राम) मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रूपये का होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ (गाँजा) एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमांक OD 03 D 7275 कीमती करीब 8 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 1 करोड़ 15 लाख 74 हजार रूपये का जप्त किया जाकर पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में आरोपियों के विरूद्ध थाना पवई में अप.क्र. 222/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी – 1. आशाराम पटेल पिता मिही लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी जटापहाड़ी थाना बमीठा जिला छतरपुर 2. सुनील पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी रिछाई थाना बमीठा जिला छतरपुर 3. रामेश्वर पटेल पिता बच्चू पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर 4. सरमन पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर 5. निमेनचरण भोई पिता राजकिशोर भोई उम्र 21 साल निवासी डिढेमल, कतमाल, बौद्ध (उड़ीसा)

जप्त सामग्री – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 538.68 कि. ग्रा. ( 5 क्विंटल 38 कि. ग्रा.) मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमांक OD 03 D 7275 कीमती करीब 8 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 1 करोड़ 15 लाख 74 हजार रूपये का जप्त ।

सराहनीय योगदान – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र कुमार त्रिवेदी, पुलिस सायबर सेल प्रभारी उनि अनिल सिंह राजपूत, थाना पवई से प्र.आर. गणेश सिंह, आर. प्रेम नारायण, राहुल अहिरवार, महेश चौहान, प्र.आर. चालक मणिराज बागरी, अमृत सिंह तोमर, सैनिक पूरन सिंह, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से आर. धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं आर. राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा उक्त पुलिस टीम को 30 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *