कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की आम सभा 22 को  सागर में

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की आम सभा 22 को सागर में

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे आगामी 22 अगस्त को सुबह 11 बजे सागर के कजलीवन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के साथ सागर पहुंचेंगे। सभा में कांग्रेस पार्टी के अनेक राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेता भी शामिल होंगे। सभा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर इकाई के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार जोर शोर से जुटे हुए हैं। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे पहली बार मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं। उनकी इस सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गण श्री सुरेश पचौरी, श्री अरुण यादव व श्री कांतिलाल भूरिया, सांसद श्री विवेक तनख़ा, सांसद श्री नकुल नाथ, सांसद श्री राजमणि पटेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, समेत संभाग व प्रदेश के विधायकगण, विभागों तथा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा कई केंद्रीय और प्रांतीय नेता उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि श्री खरगे जी की सभा को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रीय सचिव तथा मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल के साथ ही श्री शिव भाटिया, सभा के लिए पीसीसी प्रभारी पूर्व मंत्री श्री लखन घनघोरिया संगठन के जिला प्रभारी अवनीश भार्गव व शहर प्रभारी अंजू बघेल तथा स्थानीय वरिष्ठ नेतागण ब्लॉक वार्ड और गांव स्तर पर बैठकें लेकर घरों में पीले चावल रखते हुए लोगों को आमंत्रित करने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष श्री के के मिश्रा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार श्री पीयूष बबेले उपाध्यक्ष श्री अवनीश बुंदेला ने भी स्थानीय स्तर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक व जिले के प्रवक्ताओं साथ समन्वय स्थापित कर मैदानी मोर्चा संभाल लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव के शंखनाद के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी की होने जा रही इस सभा में सागर शहर के गली मोहल्ले और वार्डों के साथ ही जिले के ग्रामीण अंचलों तथा संभाग के सभी जिलों से पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और आम जनता हजारों की संख्या में शामिल होंगे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *