बुंदेलखंड से मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करेंगे खरगे – के के मिश्रा

बुंदेलखंड से मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करेंगे खरगे – के के मिश्रा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे जी मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद बुंदेलखंड के सागर से करेंगे

सागर –  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी कल मंगलवार 22 अगस्त को सागर पधार रहे हैं। वे आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करेंगे। यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष  केके मिश्रा ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान कही। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कार्यक्रम को लेकर यहां आयोजित पत्रकार वार्ता का संचालन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया पत्रकार वार्ता में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला पीसीसी की सागर शहर प्रभारी अंजू बघेल संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर तथा शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी भी उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मलिकार्जुन खरगे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। यह गौरव की बात है कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के शंखनाद के लिए बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर को चुना। उनका यह निर्णय इस क्षेत्र में भाजपा के मंत्रियों विधायकों और नेताओं द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कार्यकर्ताओं और आम जनता में ताकत देने का काम करेगा। इस क्षेत्र की अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा और गरीब वर्ग लगातार रूप से सत्ता के शोषण और अत्याचारों का शिकार हो रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडरगे जी की परिवर्तन सभा इस वर्ग की आवाज बनेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में होने जा रही पहली जनसभा भाजपा की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंक कर माननीय  कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का शंखनाद साबित होगी। उन्होंने बताया इस सभा में जहां सागर के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है वही संभाग भर के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जनता हजारों की तादाद में परिवर्तन की आवाज बनकर इस सभा में शामिल होने के लिए पहुंच रहे है। मिश्रा ने गृहमंत्री अमित साह के मध्यप्रदेश दौरे पर जारी किये गए रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठाते हुए कहा की उन्हें पहले कांग्रेस के आरोप पात्र का जबाबा देना चाहिए । उन्होंने मध्यप्रदेश में वोटरलिस्ट में हेरफेर की आशंका भी जताई ।

के के मिश्रा ने सभा आयोजन की संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी की परिवर्तन जनसभा सागर के सदर स्थित कजलीवन मैदान में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस सभा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षगण श्री सुरेश पचौरी, श्री अरुण यादव व श्री कांतिलाल भूरिया, सांसदगण श्री विवेक तनख़ा, श्री नकुल नाथ, श्री राजमणि पटेल, कांग्रेस की राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी के सदस्य श्री गुरदीप सप्पल व कमलेश्वर पटेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, समेत संभाग व प्रदेश के विधायकगण, विभागों तथा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा कई केंद्रीय और प्रांतीय नेता उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा 15 सौ रुपए प्रतिमाह की नारी सम्मान योजना, 500 में गैस सिलेंडर 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ, किसान कर्ज माफी, ओल्ड पेंशन स्कीम के रूप प्रदेश की जनता को दिए गए पांच वचन पर इस परिवर्तन सभा से जनता की मोहर लगने वाली है। संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर व शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया कि श्री खरगे जी की सभा को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रीय सचिव तथा मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल व श्री शिव भाटिया, सभा के प्रभारी पूर्व मंत्री श्री लखन घनघोरिया पिछले दिनों से लगातार तैयारी में रहकर सभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। जिला कांग्रेस के दोनों ही अध्यक्ष राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार अपनी पूरी टीम के साथ वार्ड स्तर से लेकर गांव स्तर तक घरों में दस्तक दे रहे हैं और पीले चावल देकर आम जनता को आमंत्रित करने का काम कर रहे हैं।

 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *