बाज खेड़ावाल गुजराती समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बाज खेड़ावाल गुजराती समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

मध्य प्रदेश बाज खेड़ावाल गुजराती समाज के प्रादेशिक संगठन कार्यकारिणी की बैठक आज बावड़ियां कलां, गुजराती कॉलोनी के समाज भवन में संपन्न हुई । त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल धगट,दमोह ने की । सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिवेदन ,आय व्यय ,छात्रवृत्ति वितरण वितरण प्रांतीय सचिव अविनाश दवे ने प्रस्तुत किया । बैठक में समाज की छात्रवृत्ति वितरण, वेब साइट विकास, आर्थिक सहायता, पत्रिका प्रकाशन आदि विषयों के अनेक प्रस्ताव पारित हुए । भोपाल समाज के वरिष्ठ सदस्य सर्व श्री निर्भय त्रिवेदी, डॉ.हरिहर त्रिवेदी, डॉ.सुधीर त्रिवेदी का शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज से भारतीय सैन्य सेवाओं में संलग्न और सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर (डॉ.) राजकुमार मेहता, कर्नल बलभद्र धगट, कर्नल अभय मेहता, कर्नल सुमित धगट का सामाजिक सम्मान किया गया ।

कृपया यह भी पढ़ें –

परवेज : वर्दी वाला आतंकवादी

बैठक में भोपाल के अलावा जबलपुर, दमोह,सागर,से प्रांतीय संगठन पदाधिकारियों में से प्रवीण पंड्या, श्रीमती अंजना अनिल धगट, दमोह, गोपाल मेहता,रवि ध्यानी, ,अनिल दवे, जबलपुर, डॉ.नवनीत धगट,सागर ने हिस्सा लिया । मेजबान भोपाल से प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुबोध भट्ट,अनिमेष पंडया,एवं अनूप पंडया,तथा भोपाल समाज की सचिव श्रीमती अलका पंडया, भोपाल कार्यकारिणी के सदस्य आलोक मेहता, संजय भट्ट, स्वाति जोशी उपस्थित रहे । बैठक का समापन खुले सत्र से हुआ जिसमें भोपाल बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज के सुभाष दवे,प्रीति दवे,रमाकांत ध्यानी,दिलीप भट्ट,शुभदा मेहता,रेखा भट्ट,प्रदीप भट्ट,नवशील त्रिवेदी,आशा त्रिवेदी,स्मिता त्रिवेदी,सुरेश धगट,मीनाक्षी धगट,दीपा भट्ट,संजय भाई भट्ट,मालविका धगट,नीना मेहता,स्वाति जोशी,आलोक मेहता पराग मेहता आदि अनेक सदस्य शामिल रहे । प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों को स्मृति चिन्ह सौंपते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *