गृहमंत्री अमित शाह के हाल ही वायरल हुए एक फेक वीडियो के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफतार किया हैं जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुडें हुए है इस मामले मंे दिल्ली पुलिस ने तेलंगना के मुख्यमंत्री रेवंती रेडडी को भी पूछतांछ के लिये तलब किया था। आपको बता दे कि सोशल मीडिया में पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल है जिसमें शाह एससी एसटी आरक्षण खत्म करने की बात कहते हुए नजर आ रहे है। बाद में स्पष्ट यह हुआ कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड की गई है वास्तविक वीडियो तेलंगना में 2023 के चुनाव प्रचार के दौरान का था जिसमें अमित शाह मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने की बात कहतु हुए नजर आ रहे थे।