लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म द केरला स्टोरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है केरल में दूरदर्शन पर फिल्म के दिखाये जाने को लेकर सत्तारूढ दल माकपा और कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है मुख्यमंत्री विजयन का कहना है कि दूरदर्शन भाजपा को भाजपा और आरएसएस की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिये यह निर्णय बेहद गलत है कांग्रेस समेत सभी दल इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे गौीरतलब है कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी केरल में लव जिहाद और धर्मांतरण के मुददे पर आधारित है शुरूआत से ही विवादों में रही है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और प्रधानमं.त्री मोदी ने खुद इस फिल्म का जिक्र आमसभाओं में किया था।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।