कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजाबुंदेला ने सिरोंज विधानसभा में प्रचार किया

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजाबुंदेला ने सिरोंज विधानसभा में प्रचार किया

भाजपा सांसदों द्वारा की गई सागर लोकसभा क्षेत्र की उपेक्षा को समाप्त कर रोजगार और विकास की जरूरत को पूरा किया जाएगा – गुड्डू राजा बुंदेला

सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्धजनों, वरिष्ठ नेताओ, कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की

सागर/ लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजाबुंदेला ने सिरोंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर कांग्रेसजनों तथा मतदाताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले नौ चुनाव में यहां के भाजपा सांसदों द्वारा की गई क्षेत्र की उपेक्षा को समाप्त कर रोजगार और विकास की जरूरत को पूरा किया जाएगा। सागर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर महामाई मंदिर, मंशापूर्ण मंदिर एवं हनुमान मंदिर में दर्शनकर सभी की ख़ुशहाली हेतु कामना की। उन्होंने क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, नेताओं व वरिष्ठ नेताओ कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों से आत्मीय मुलाकात की एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर ने सिरोंज तथा लटेरी में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया। कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने इस अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र का किसान खाद बीज और फसलों के पूरे दाम तथा नौजवान रोजगार के लिए परेशान होकर पलायन कर रहा है। लोकसभा में पहुंचने के बाद उनकी पहली कोशिश होगी कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बढ़ाकर युवाओं का पलायन रोका जाए। उन्होंने श्री राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा देश की जनता के नाम दी गई पांच गारंटी का पूरा लाभ क्षेत्र वासियों को दिलाने का भी संकल्प लिया। डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राम मुरवास एवं मदनखेड़ी चौराहा पर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर जीत दिलाने का भरोसा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा द्वारा सिरोंज क्षेत्र में किए गए जनसंपर्क कार्यक्रम में विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री गग्नेन्द्र सिंह रघुवंशी,पीसीसी प्रभारी अमित शर्मा, सह प्रभारी सुरेन्द रघुवंशी, जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी, देवी सिंह, सुरेन्द उपाध्याय, श्री सुखपाल सिंह, एड लेखराज सिंह, अब्दुल मजीद, केसर खान, श्रीमति राजकुमारी रघुवंशी, श्रीमति राम दुलारी पाठक, लक्ष्मण सिंह राजपूत, अशोक त्यागी, देवी सिंह बेगल, इरफ़ान गोरी, सुरेश यादव, श्रीमति विद्या यादव सहित सभी ब्लॉक व मण्डलम के नेतागण उपस्थित थे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *