मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम कक्षा का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम कक्षा का शुभारम्भ

सागर / शासकीय स्नात्तकोत्तर कन्या महाविद्यालय सागर में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के तहत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कक्षाओ का शुभारम्भ मंगलाचरण के साथ भारत माता की जयकार के घोष से मुख्यातिथि आचार्य पंडित महेशदत्त त्रिपाठी (शिक्षाविद), विशिष्ट अतिथि सत्यम बुंदेली संग्रहालय के अध्यक्ष श्री दामोदर अग्निहोत्री, हार्टफुल्नेस संस्था के श्री संदीप शांडिल्य जी एवं श्री राजेंद्र घोष के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया प्रेरणा गीत देश हमें देता है सबकुछ का गायन गौरव सिंह राजपूत ने करवाया l कार्यक्रम में स्वागत भाषण विकासखंड समन्वयक अंजली पाठक ने दिया . हार्टफुलनेस संस्था के संदीप शांडिल्य एवं राजेंद्र घोष ने तनावमुक्ति हेतु ध्यान योग की क्रियाओ का महत्व बताया l दामोदर अग्निहोत्री ने सागर में बुंदेली संग्रहालय में संगृहीत दुर्लभ बस्तुओ की जानकारी दी l

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित महेशदत्त त्रिपाठी ने परोपकार वृत्ति हेतु व्यक्तित्व विकास हेतु संकल्प से सिद्धि के उद्धारण देकर सागर के डॉ हरिसिंह गौर, महाकवि पद्माकर, लाखा बंजारा के योगदान का पुण्यस्मरण कर छात्रों से आह्वान किया की आप सभी परमार्थ के काम से जुड़े तथा महापुरुषों की आज़ादी के दीवानो का मेरी माटी मेरे देश की भावना से जुड़े l कार्यक्रम में जिला समन्वयक केके मिश्रा जी ने सभी छात्रों का परिचय लेकर कक्षा प्रारम्भ हेतु सभी प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाये दी कक्षा के दौरान आदरणीय कमलेश पटेल दाजी जी का वीडियो का संदेश छात्रों को दिखाया एवं सुनाया गया आभार नीलेश पटेरिया और कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र ठाकुर ने किया l इस अवसर पर परामर्शदाता शिवदीन अठ्या, आरती प्रजापति, रश्मि ठाकुर, नीरज व्यास, संदीप रैकवार एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे l

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *