स्वतंत्रता दिवस विशेष – जन गण मन अधिनायक जय हे

स्वतंत्रता दिवस विशेष – जन गण मन अधिनायक जय हे

स्वतंत्रता दिवस पर सिर्फ जय गान करने का रिवाज है ,मै भी इस मौके पर केवल उनकी जय बोलूंगा जो सचमुच भारत के भाग्यविधाता हैं,जन हैं गण हैं ,मन हैं। अधिनायक हैं। गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगौर ने मात्र 52 पलों के इस राष्ट्रगीत में सब कुछ कह दिया था। आज जब राष्ट्रगान की पंक्तियाँ जहाँ कहीं भी और जब कभी सुनाई देतीं हैं तो मन तरंगित हो जाता है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर पूरे राष्ट्रगान की नहीं केवल ध्रुवपंक्ति -‘ जन-गण-मन,अधिनायक जय हे ‘ की बात कर रहा हूँ।
स्वतंत्रता कोई ऐसी मूर्त वस्तु नहीं है जिसे आप बाजार से खरीद लाएं। स्वतंत्रता एक नैसर्गिक अनुभूति है और आज 76 साल बाद भी ये प्रश्न जहाँ की तहाँ है कि क्या हम वाकई स्वतंत्र हो गए हैं ? क्या हम सचमुच अपने जन की ,अपने गणतंत्र की और अपने मन की जय बोल सकते हैं ,या फिर हमें अधिनायकवाद और भाग्यविधाताओं की जय बोलना पड़ रहा है ? गुरुदेव का जन,गण,मन, अधिनायक और भाग्यविधाता ये देश आजतक नहीं पहचान पाया। जबकि अब ये खोज का विषय नहीं है। ये धारणा एकदम निराधार है कि गुरुदेव ने जिस अधिनायक और भाग्यविधाता की जय बोली वो कोई गौरांग प्रभु था।बहस का मुद्दा राष्ट्रगान की ध्रुव पंक्ति नहीं है । हमें विचार करना है कि क्या आजादी के 76 साल बाद भारत,हिन्दुस्तान और इंडिया का जन यानि जनता ,यानी जनतंत्र जय बोलने लायक हो गया है ? या भारत में हम सचमुच के अधिनायकों की जय बोलने लगे हैं या हमारा भाग्यविधाता कोई ऐसा व्यक्ति है जो अपने आपको ईश्वर मानने लगा है ? जो देश और अपने भविष्य के प्रति पूरी तरह भिज्ञ है और भविष्यवाणियां कर सकता है ? मुझे पता है कि हमारे देश में अभी भी जन,गण, मन ,अधिनायक और भाग्यविधाता शब्द पर कोई भी मुबाहिसा करना पसंद नहीं करेगा ,लेकिन इन तमाम शब्दों पर बहस होना चाहिए ?
                                                 आज के दिन मै आजादी की लड़ाई में शामिल हुई अपनी पूर्वज पीढ़ी की,इस लड़ाई की चक्षुदर्शी रही पीढ़ी की ,आजादी के बाद पैदा हुई पीढ़ी की और आज की पीढ़ी की जय बोलना चाहता हूँ । क्योंकि आजादी का रथ खींचने में सभी का योगदान है। मैं आज के भारत के लिए किसी एक को न श्रेय देना चाहता हूँ और न किसी एक को उल्हाना देना चाहता हू। दुर्भाग्य ये है कि हम आजादी के दिन भी उलहाने देकर,तोहमतें लगाकर अपना काम चालाना चाहते है। हमें आधुनिक भारत की नीव रखने वालों का नाम लेने में शर्म आती है । हम वंशवाद की पनही लेकर हमेशा अपने पुरखों पर हमला करने को तत्पर दिखाई देते हैं। हम अपने जन की ,अपने जनतंत्र की,अपने गण की ,अपने गणतंत्र की जय नहीं बोलना चाहते । हम केवल अपने अधिनायक की और स्वयंभू भाग्यविधाताओं की जय बोलना चाहते हैं। हम जनतंत्र के बजाय गनतंत्र की जय बोलना और बुलवाना चाहते हैं।हमारे लिए ये उपलब्धि है या शर्म ,पता नहीं किन्तु हमने इन 76 वर्षों में जनतंत्र या गणतंत्र की आड़ में गणतंत्र और अधिनायक को ही मजबूत किया है । हमारा गण आज भी पांच किलो अनाज के लिए हमारी सरकार पर निर्भर है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है कौन नहीं ये बाद की समीक्षा का विषय है। आज देखना ये है कि हमारा जन,गण,मन कैसे मजबूत हो ? कैसे हम अपने भाग्यविधाताओं की मुश्कें कसें ? कैसे हम अधिनायक को मजबूत होने से रोकें ? आजादी के बाद हमें कहाँ होना चाहिए था और हम कहाँ हैं ये बताने की जरूरत नहीं है । हम आज भी विकास की आधारशिलाएं रखने के बजाय पूजाघरों पर अपना पैसा लुटा रहे हैं। हम जन,गण और मन को विकास ,विज्ञान के बजाय ईश्वर,संतों और जातियों के जरिये प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। शायद इसीलिए हमारा जनतंत्र ,गणतंत्र मजबूत होने के बजाय कमजोर हो रहा है। हम इनकी जड़ें सींचने के बजाय भाग्यविधाताओं और अधिनायकों की जड़ें सींच रहे हैं।
                                                  स्वतंत्रता के लिए अपनी कुर्बानियां देने वाले लोगों की पीढ़ी यदि आज का भारत देख ले तो शायद रो पड़े। क्योंकि हमारे यहां आज भी वे सब कारक जस के तस मौजूद हैं जिनके खिलाफ हमने लड़ाइयां लड़ी। हम बीते दशकों में जातिवाद समाप्त कर पाए और न साम्प्रदायिकता। हिंसा हमारी रगों में रच-बस चुकी है । हम नफरत की आग में 15 अगस्त 1947 के पहले भी जल रहे थे और आज भी जल रहे हैं। हिंसा के खिलाफ हमारी लड़ाई मौथरी हो गयी है । जहाँ हिंसा होती है वहां जाकर शांति बहाल करने के लिए उपवास,अनशन करने का साहस हमारे भीतर बचा नहीं है।हम सबको साथ लेकर चलना भूल चुके हैं। हमारा राजधर्म पूरी तरह से बदल चुका है। हम गांधी के रास्ते पर नहीं हैं। हम भटक चुके हैं। हमारे दिशासूचक चिन्ह बदल दिए गए हैं।हमारा दुर्भाग्य है कि हम एक जूनून में फंसकर अपना इतिहास ,भूगोल ,अर्थशास्त्र सब बदलने में लगे हैं। हम बदलने में लगे हैं हैं शहरों,गांवों ,गलियों और मुहल्लों के नाम बदलने में । हम देश नहीं बदलना चाहते। हमारा लक्ष्य बहुत छोटा है। जातिवाद,साम्प्रदायवाद को हम यानि हमारे भाग्यविधाता और अधिनायक ही मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अन्यथा हमें जातियों के हिसाब से पॉकेट बनाने के लये सरकारी खजाने से मंदिर और कॉरिडोर बनाने की क्या जरूरत ? हमने कोई मस्जिद,कोई गिरजाघर ,कोई हुरुद्वारा इसके लिए नहीं चुना। हमें तो जन का फटा सुथन्ना बदलने की कोशिश करना थी। लेकिन हमने नहीं की। हम नहीं करना चाहते ,हम पांच किलो अन्न बांटकर पुण्य कमाने
वाले लोग हैं।बहरहाल हम स्वतंत्रता दिवस परबधाईदेना चाहते हैं उन असंख्य किसानों को जिनकी वजह से हमारा कृषि उत्पादन बढ़ा। हमबधाईदेना चाहते हैं उन असंख्य शहीद सैनिकों को जिनकी कुर्बानी की वजह से आज भी हमारी सीमाओं पर तनाव के बावजूद हम सुरक्षित हैं। हमारी शुभकामनाएं हैं उन वैज्ञानिकों को जो हमें चन्द्रमा पर ले जा रहे हैं। हमारी शुभकामनाएं हैं उन नौजवानों को जो बेरोजगार होते हुए भी कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं ,[इसमें दोष नौजवानों का नहीं है । हम ही उन्हें इसके लिए तैयार कर रहे है। ] हम ही उनके ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उन्हें भरमाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या हम नहीं जानते कि इससे न देश मजबूत हो रहा है और न हमारी नयी पीढ़ी।
हमारीबधाईउन नीति निर्धारकों को है जो बिना किसी पंचवर्षीय योजना के विकास करने में लगे हैं। हमारी बधाईहै उन लोगों को जो संविधान के साथ खेल रहे हैं। और पंचशील को भूल चुके हैं,जो गुटनिरपेक्षता में यकीन नहीं रखते। हम शुभकामनाएं दे सकते हैं उन लोगों को जो तिरंगे के देश में दोरंगा को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हम बधाई देते हैं उन जनसेवकों को जो केवल हंगामा करने के लिए ही अवतरित हुए है। हमारी शुभकामनाएं देश की संसद को ध्वनिमत से चलने वालों को भी है। हम शुभकामनाएं देते हैं उन परिवारों को जिन्होंने सत्ता के केंद्र में रहते हुए अपने स्वजनों की कुर्बानियां दीं । हमारी शुभकामनाएं उन लोगों को भी हैं जिन्होंने अपने परिवार सियासत और सत्ता के लिए त्याग दिए। हमारी सहानुभूति उन लोगों के प्रति है जो रोटी के लिए चौराहों पर चीनी तिरंगे बेचने को विवश है। हमारी बधाई उन्हें भी है जो बिना जरूरत देश में ध्वज यात्राएं निकालने में व्यस्त हैं क्योंकि उनके हिसाब से ऐसा करने से राष्ट्रवाद मजबूत होता है।
मुझे स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ मानते हुए बकौल सर्वेश्वर दयाल सक्सेना ये स्वीकारने में कोई हिचक नहीं है कि-‘
“अब मैं कवि नहीं रह गया
एक काला झंडा हूँ ।
तिरेपन करोड़ भौंहों के बीच मातम में
खड़ी है मेरी कविता।’
[आप तिरेपन करोड़ को चाहे जितने करोड़ पढ़ सकते हैं ]
बात बहुत लम्बी हो सकती है ,लेकिन आज नहीं ,फिर कभी । आज आप सब जन,गण,मन गाइये जय बोलिये ,जन,गण,मन और अधिनायक तथा भाग्यविधाताओं की। यही राष्ट्रभक्ति है,राष्ट्रप्रेम है। बाकी सब बेकार की बातें हैं। हकीकत केवल तिरंगा है ,लाल किला है। अधिनायक और भाग्यविधाता तो आते-जाते रहते है। जन,गण,मन नहीं बदलता कभी भी।
राकेश अचल जी ,वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *