जहा अभिषेक के साथ दुनिया के कुछ बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड होल्डर्स भी शामिल थे (जिनमे स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान, इटली सहित दुनिया के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड होल्डर्स आमंत्रित गए थे)। . अभिषेक के पिता अवधेश कुमार चौबे रिटायर्ड UDC, हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी हैं वह आर्ट एन्ड कामर्स कालेज के पूर्व विधार्थी हैं! तिल्ली वार्ड, निवासी सागर के निवासी हैं l ज्ञात हो कि अभिषेक ने पूर्व में दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाये हैं ! 2017 में शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था ! और 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था l उसकी इस अपलब्धि पर मित्रों और शुभ चिंतकों ने बधाई दी हैl
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।