स्वच्छ सर्वेक्षण में खुरई नगर पालिका ने देश में 7 वां स्थान पाया

स्वच्छ सर्वेक्षण में खुरई नगर पालिका ने देश में 7 वां स्थान पाया

ताजा स्वच्छ सर्वेक्षण में खुरई नगर पालिका प्रदेश में नंबर और देश में 7 वां स्थान

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई की जनता को बधाई दी

सागर। भारत सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा कराए गए ताजा स्वच्छ सर्वेक्षण में 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या वाली कैटेगरी में सागर जिले की खुरई नगरपालिका को प्रदेश में नंबर वन तथा देश में 7 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के सागर बामोरा कार्यालय में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण के साथ खुशी मना कर उन्हें बधाई दी।

ताजा स्वच्छ सर्वेक्षण के आज घोषित परिणामों में खुरई नगरपालिका ने उक्त दो कैटेगरी के अलावा और भी उपलब्धियां हासिल की हैं। सर्वेक्षण में खुरई नगरपालिका को गार्बेज फ्री (कचरा मुक्त) थ्री स्टार रेटिंग मिली है और ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। प्रदेश की एक लाख से अधिक आबादी वाली सभी बड़ी नगरपालिकाओं के साथ समेकित करने पर खुरई नगरपालिका को आठवीं रैंक प्राप्त हुई है। पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए खुरई क्षेत्र के सभी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा है कि हमारी खुरई ने अपनी एकता और समवेत प्रयासों से यह लगातार सिद्ध किया है कि यदि पवित्र उद्देश्य के लिए संकल्प किया जाए तो उसे पूरा होने में ईश्वर और प्रकृति भी सहयोग करने लगते हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव व नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक हैं। उन्होंने यहां का जनप्रतिनिधित्व जब संभाला था तब खुरई नगर गंदगी और सूअरों की बहुतायत से भरा अस्त व्यस्त शहर था। यहां की नगरपालिका के पास न बजट था न संसाधन। ऐसे बेतरतीब शहर को संसाधनों से लैस करने, योजनाबद्ध विकास करने, सिविक सेंस जागृत करने, स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के प्रयास करके पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से अपने विधानसभा क्षेत्र के मुख्य शहर खुरई को प्रदेश की नंबर वन नगरपालिका बना दिया। प्रदेश में नियोजित विकास के मॉडल के रूप में खुरई का उदाहरण दिया जाने लगा और पिछले लगातार कई वर्षों से स्वच्छता सहित अनेक सर्वेक्षणों में खुरई को आदर्श नगरपालिका का स्थान मिलने लगा है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *