सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में आपचंद गुफा के पास बीतीरात 1 बजे कार खड़े ट्रक से टकरा गई। कार सवार भोपाल करोंद निवासी खेबर पिता गुलाम अली 35 साल और समीर पिता सलीम खान 20 साल की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल है। इनसे बात नहीं हो पा रही है। यह सभी इलाहाबाद से भोपाल लौट रहे थे दूसरी कार सड़क किनारे उतर गई, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर ट्रक (एमपी21जेडई0771) में पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कार भी टकरा गई। हादसे में भोपाल के करौंद निवासी खेबर अली (35) पुत्र गुलाम अली और समीर (20) पुत्र सलीम अली की मौके पर ही मौत हो गई।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

