विश्वविद्यालय का 31 वाँ दीक्षांत समारोह 14 मार्च को

विश्वविद्यालय का 31 वाँ दीक्षांत समारोह 14 मार्च को

विश्वविद्यालय का 31 वाँ दीक्षांत समारोह 14 मार्च को

बुन्देली पारंपरिक वेश-भूषा में विद्यार्थी प्राप्त करेंगे उपाधि

म.प्र. के कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव होंगे मुख्य अतिथि

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) की महासचिव डॉ.(श्रीमती) पंकज मित्तल होंगी विशिष्ट अतिथि

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 31वां दीक्षांत समारोह आज विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा. इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्री गोपाल भार्गव, माननीय कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण विभाग, कुटीर और ग्रामीण उद्योग, म.प्र. सरकार होंगे एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली (AIU) की महासचिव डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता स्वागत वक्तव्य के साथ ही वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी. विशिष्ट अतिथि डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल का दीक्षांत भाषण होगा. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी करेंगे. दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के 11 अध्ययनशालाओं स्नातक के 439, पीजी 399 एवं पीएच.डी. के 28 छात्रों सहित कुल 866 छात्र उपस्थित होकर उपाधि प्राप्त करेंगे. इसके अतिरिक्त 187 विद्यार्थियों को ‘इन अब्सेंशिया’ उपाधि प्रदान की जायेगी. इस प्रकार कुल 1053 छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी. यूट्यूब पर होगा दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण समारोह में समस्त विद्यार्थी बुन्देली पारंपरिक वेश-भूषा में अपनी उपाधियाँ प्राप्त करेंगे. दीक्षांत समारोह के सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के ईएमआरसी सागर के यूट्यूब चैनल से किया जाएगा. यूट्यूब चैनल की लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई है.

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकगण, सेवारत शिक्षक, अधिकारियों, विद्यार्थियों, प्रबुद्ध नागरिकगण, सम्माननीय जनप्रतिधियों एवं मीडियाकर्मी बंधुओं को आमंत्रित किया गया है. गौर समाधि पर पुष्पांजलि देंगे अतिथि, नवीन बालक छात्रावास का भी होगा लोकार्पण दीक्षांत समारोह के आरम्भ होने से पूर्व गणमान्य अतिथि गौर समाधि पर पुष्पांजलि देंगे. पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्मित बालक छात्रावास का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होगा. मेडल एवं उपाधि पाने वाले विद्यार्थी प्रातः 10.15 बजे तक देंगे अपनी उपस्थिति दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान किया जाएगा. मेडल पाने वाले विद्यार्थियों की स्वर्ण जयन्ती सभागार में बैठक व्यवस्था निर्धारित की गई है. यूजी, पीजी और पीएचडी उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राएं इंट्री पास पर लिखित बैठक व्यवस्था के अनुसार समय पूर्व निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें. उपाधि पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित परिधान (छात्र, सफ़ेद कुर्ता-पायजामा एवं छात्राएं सलवार-कुर्ता) एवं विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये बुन्देली पगड़ी एवं स्टोल में ही सम्मिलित होंगे. एनसीसी कैडेट्स करेंगे बैठक व्यवस्था में सहयोग दीक्षांत समारोह आयोजन में सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भी पूर्भ्यास में भाग लिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान एनसीसी और अनुशासन समिति के सदस्य विभिन्न स्थानों पर अनुशासन एवं सहयोग के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे. कुलपति, कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद सदस्यों सहित मेडल पाने वाले विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित पूर्वाभ्यास में भाग लिया और विद्वत शोभायात्रा सहित मेडल प्रदान किये जाने की पूरी प्रक्रिया के संचालन का पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, माननीय कार्यपरिषद सदस्यों एवं विद्यापरिषद के सदस्यों ने भी पूर्वाभ्यास में सहभागिता की. विश्वविद्यालय : गौर समाधि प्रांगण में किया गया दीक्षांत सामग्री का वितरण दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के दीक्षांत पोशाक (बुन्देली पगड़ी और स्टोल) का वितरण गौर समाधि प्रांगण से किया गया. इसी स्थल पर विद्यार्थियों ने अपनी डिग्री फ़ाइल भी प्राप्त की. 14 से 16 मार्च तक होगा प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद का आयोजन विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में 14 मार्च को दोपहर 2 बजे से भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली (AIU) के तत्त्वावधान में तीन दिवसीय ‘प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद’ का भी शुभारम्भ होगा. उक्त कार्यक्रम में देश के कई विश्वविद्यालयों की छात्राएं प्रतिभागिता करेंगी. समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने बताया कि आयोजन की तैयारियां चल रहीं हैं. देश में पहली बार महिला छात्र संसद का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *