गुजरात के सूरत में हीरा व्यापारी संघवी मोहनभाई पोती और – अमी बेन की 9 साल की बेटी देवांशी ने संन्यास ले लिया। देवांशी का दीक्षा महोत्सव वेसू में 14 जनवरी को शुरू हुआ था और बुधवार को 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में जैनाचार्य कीर्तियशसूरीश्वर महाराज से दीक्षा ली। सूरत में ही देवांशी की वर्षीदान यात्रा निकाली गई थी। इसमें 4 हाथी, 20 घोड़े, 11 ऊंट थे। इससे पहले मुंबई और एंट्वर्प में भी देवांशी की वर्षीदान यात्रा निकली थी। देवांशी 5 भाषाओं की जानकार है। वह संगीत, स्केटिंग, मेंटल मैथ्स और भरतनाट्यम में एक्सपर्ट है। देवांशी को वैराग्य शतक और तत्वार्थ के अध्याय जैसे महाग्रंथ कंठस्थ हैं। देवांशी ने 8 साल की उम्र तक 357 दीक्षा दर्शन, 500 किमी पैदल विहार, तीर्थों की यात्रा व कई जैन ग्रन्थों का वाचन कर तत्व ज्ञान को समझा। देवांशी के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने कभी टीवी देखा नहीं, जैन धर्म में प्रतिबंधित चीजों को कभी इस्तेमाल नहीं किया। न ही कभी भी अक्षर लिखे हुए कपड़े पहने।
देवांशी ने न केवल धार्मिक शिक्षा में, बल्कि क्विज में गोल्ड मेडल अर्जित किया। भरतनाट्यम, योगा में भी वह प्रवीण है। देवांशी जब 25 दिन की थी तब से नवकारसी का पच्चखाण लेना शुरू किया। बुधवार को सुबह 6 बजे से उनकी दीक्षा शुरू हो चुकी है. देवांशी 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में जैनाचार्य कीर्तियशसूरीश्वर महाराज से दीक्षा ले रही हैं. देवांशी के परिवार के ही स्व. ताराचंद का भी धर्म के क्षेत्र में एक विशेष स्थान था. उन्होंने श्री सम्मेदशिखर का भव्य संघ निकाला और आबू की पहाड़ियों के नीचे संघवी भेरूतारक तीर्थ का निर्माण करवाया था.हीरा व्यापारी धनेश सांघवी की की दो बेटियों में देवांशी सबसे बड़ी हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार देवांशी ने 367 दीक्षा समारोहों में भाग लिया और उसके बाद सांसारिक जीवन से संन्यास लेने के लिए प्रेरित हुईं हैं. परिवार के एक करीबी दोस्त ने कहा कि उसने आज तक कभी टीवी या कोई फिल्म नहीं देखी है. इतना ही नहीं वह कभी किसी रेस्टोरेंट में भी नहीं गई है.धनेश संघवी ‘संघवी एंड संस’ के संस्थापक मोहन संघवी के इकलौते बेटे हैं. जो राज्य की सबसे पुरानी हीरा निर्माण कंपनियों में से एक है. कंपनी की दुनियाभर में ब्रांच हैं, जिसका सालाना कारोबार अरबों रुपये में है.
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।