मौन धारण कर विफल तंत्र का पिण्डदान करेंगे बिजली पेंशनर्स…

मौन धारण कर विफल तंत्र का पिण्डदान करेंगे बिजली पेंशनर्स…

समता और सामाजिक न्याय बुद्धि का दुःखद अंत देख बिजली पेंशनर्स मौन धारण करेंगे – ए.के.पांडेय 
सागर, राज्य में समान नागरिक संहिता की तैयारियों के बीच पेंशन और राहत को लेकर सरकार और विद्युत कम्पनियों  की असमानता पूर्ण हठ धर्मिता ,वायदा खिलाफ़ी, पक्षपात और भेदभाव पूर्ण व्यवहार से हताश सैकड़ों बिजली पेंशनर्स 15 दिसंबर को आयोजित वार्षिक आम सभा में दो मिनिट का मौन धारण करेंगे । उक्ताशय जानकारी म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन सागर क्षेत्र के अध्यक्ष ए.के.पाण्डेय ने दी है ।  तदाशय में ही जारी संयुक्त बयान में  एसोसिएशन  के कार्यवाहक अध्यक्ष के.सी. जैन और सचिव के. एल. कटारिया में बताया है  कि यदि जिम्मेदारों का यही गैर बराबरी का असंवेदनशील रवैया बना रहा तो बिजली पेंशनर्स पहले तो राज्य के राजनीतिक नेताओं और जन प्रतिनिधियों के दरवाज़े खटखटाएंगे और अंततः न्याय बुद्धि में विफल तंत्र का तिलांजलि तर्पण और पिण्डदान भी करेंगे ।
संबधित समाचार की वीडियो समाचार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें । 
                                        ज्ञातव्य है कि राज्य के बिजली पेंशनरों को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारियों के ही एक समान पेंशन नियम लागू हैं । राज्य सरकार के पेंशनरों  को जहाँ मूल पेंशन पर 33% महंगाई राहत स्वीकृत है । वहीं बिजली पेंशनरों को ये 22% यानी 11 % कम दी जा रही है ।  यही नहीं बिजली पेंशनरों के पेंशन फण्ड को अपर्याप्त बता कर  विगत में पेंशन के समय पर भुगतान में आनाकानी करते हुए भुगतान में देर की गई और आगे इसे कभी भी इसे रोक देने का भय दिखाया जा रहा है ।
बिजली पेंशनर्स , पेंशन की गारंटी और केन्द्र/राज्य पेंशनर्स के बराबर महंगाई राहत की अपनी न्यायपूर्ण माँगों को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कई ज्ञापन भेज चुके हैं । गत 24 नंवबर को नीलम पार्क, लिली टाकीज,जहांगीराबाद,भोपाल में हजारों की संख्या में एकत्र हो कर बिजली पेंशनर्स सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर आकर्षित कर चुके हैं । ग्वालियर और भोपाल में राज्य के ऊर्जा मंत्री के बिजली पेंशनरों को दिये आश्वासन के बाद भी राज्य के लगभग 60 हजार बिजली पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को न्याय नहीं मिल सका है । इससे सागर सम्भाग ही के लगभग 3 हजार बिजली पेंशनर्स और उनके परिवार परेशान हैं ।15 दिसम्बर गुरुवार को  मकरोनिया रोड,सागर स्थित वृन्दावन मैरिज गार्डन में,सुबह 10 बजे से आयोजित सम्भाग के बिजली पेंशनरों की सभा में अन्य कार्यक्रमों के अलावा सैकड़ों बिजली पेंशनर्स अपनी इन्हीं समस्याओं पर चर्चा कर, जिम्मेदारों की बुजुर्ग बिजली पेंशनरों के प्रति मृत संवेदनाओं पर दुःख व्यक्त करने के लिए दो  मिनिट का मौन भी धारण करेंगे ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के संरक्षक सी.एल.स्वर्णकार, कार्यवाहक अध्यक्ष के.सी.जैन, सचिव के.एल.कटारिया, अशोक गोपीचंद रायकवार, आर.एन. जोशी, एच.जी.हरणे,महाराज सिंह राजपूत,एस. के.दुबे,सी.एस. तिवारी, डॉ. प्रेम श्रीवास्तव,बीना, डी. एस. राजपूत आदि ने बिजली पेंशनरों से अपील की है ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *