मिट्टी बचाओ अभियान के 79 वें दिन सागर में सद्गुरू

मिट्टी बचाओ अभियान के 79 वें दिन सागर में सद्गुरू

सदगुरु जग्गी वासुदेव ने मार्च महीने में 100 दिन, 30 हजार किलोमीटर की मोटरसाइकिल यात्रा जर्नी टू सेव सॉइल;मिट्टी बचाओ अभियान की शुरुआत की थी। 21 मार्च से सद्गुरु ने लंदन से इस आंदोलन को प्रारंभ किया था जिसके लिये वे 100 दिनों की बाइक यात्रा कर रहे हैं जो 21 जून 2022 को खत्म होगी। इस यात्रा के दौरान सद्गुरु 26 देशों में गए हैं इसके साथ ही अपने इस सफर में सद्गुरु करीब तीस हजार किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। 9 जून को अपनी यात्रा के 79 वे दिन वे सागर आये जहां सागरवासियों ने सदगुरू का जोरदार स्वागत किया तथा उनके अभियान को अपना सर्मथन देने का संकल्प लिया। सदगुरू दोपहर 1 बजे सागर पहुंचे और लगभग 30 मिनिट सागर मे रूके उन्होने सभा को संबोधित करते हुुए कहा कि लगभग 80 वें दिन इस यात्रा में सागर में मेरा 533 वां कार्यक्रम है उन्होने मिटटी बचाओं अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया और इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील भी की और सारी दुनिया में इस अभियान को मिल रहे सर्मथन पर खुशी व्यक्त की। उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सरकार को तेज चलाने के लिये जनता को अपनी आवाज उपर उठाकर अपने अधिकारों की मांग करना चाहिये यह बस एक दिन की बात नहीं है यह लगातार चलने वाला क्रम होना चाहिए।
सद्गुरू जग्गी वासुदेव के सागर आगमन पर नगर विधायक शेलेन्द्र जैन एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्धारा उनका अभिनंदन किया गया । विश्वविधालय के छात्रों द्धारा प्रस्तुत बधाई नृत्य पर सदगुरू जग्गी वासुदेव भी थिरके । इस अभियान के अंर्तगत स्टेट गेस्ट सद्गुरु वासुदेव जी जामनगर से जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उनका समर्थन किया और मिट्टी बचाओ अभियान को लेकर जागरूक होने का समस्त विश्व से आह्वान कर 5 सूत्रीय मंत्र भी साझा किया। अब वे लखनऊ से सागर होते हुए विदिशा के रास्ते भोपाल जा रहे हैं। शाम 5 बजे भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गौरतलब है कि सद्गुरू के इस अभियान को आम जनता के साथ साथ शासकीय स्तर पर भी सर्मथन मिल रहा है।

इस समाचार की वीडियो खबर देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें । धन्यवाद

https://youtu.be/BA3yJZ1FSnE

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *