पुलिस कार्यवाही से नाराज मंत्री ने लौटाई सुरक्षा

पुलिस कार्यवाही से नाराज मंत्री ने लौटाई सुरक्षा

दमोह में एक युवक द्धारा आत्महत्या एवं कथित सुसाईड नोट में दमोह नगरपालिका में सांसद प्रतिनिधि का नाम आने के बाद कंेद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने त्र पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध जताया है जानकारी के अनुसार करीब 5 दिन पूर्व बजरिया वार्ड 3 निवासी राशन दुकान के सेल्समैन विक्की उर्फ विक्रम रोहित के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमे दमोह नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुरए भाजपा नेता मोंटी रैकवारए नर्मदा सूर्यवंशी एवं नरेंद्र परिहार पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। मीडिया से चर्चा में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि यशपाल ठाकुर मेरे सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं। लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच नहीं की। इस कार्यप्रणाली के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक और दमोह पुलिस से मैं असंतुष्ट हूं। मैं दमोह पुलिस की कोई भी सेवा नहीं लूंगा। मेरे निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा दमोह पुलिस के किसी भी कर्मचारी की मैं सेवा नहीं लूंगा।इस मामले में पटैल की नाराजगी की खबर आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीआईडी जांच के आदेश देते हुए कहा दमोह का जो मामला संज्ञान में आया है उसे हमने गंभीरता से लिया है जो जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

 

वीडियो समाचार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/PNTs4eGLyns

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *