सम्पादकीय

सिंधिया के सागर आगमन पर लगेंगे विकास के पंख !

रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में फसे भारतीय नागरिको एवं छात्रों की स्वदेश वापसी के लिये केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाये गये आपरेशन गंगा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद केंद्रीय नागरिक उडउयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे अंतराल के बाद मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है । सिंधिया केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश के सागर जिले में आ रहे है जहां वे मध्यप्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली के गढाकोटा नगर में आयोजित लोकप्रिय लोकोत्सव रहस मेले में 11 मार्च शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। सिंधिया का सागर जिले की सुरखी विधानसभा से पहले से ही मजबूत संबध रहा है कारण यहां से उनके सर्मथक माने जाने वाले सुरखी विधायक और केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का विधानसभा क्षेत्र होना है जहां सिंधिया चुनाव प्रचार अथवा निजी कार्यक्रम में शामिल होते रहे है जिस कारण सागर की जनता और राजनेताओं से सिंधिया का जुड़ाव पुराना है । 2018 के विधानसभा में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका , सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार को जनता से किये वायदो पर घेरना और अंततः दो साल पहले कांग्रेस सरकार को गिराकर मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने के बाद राज्यसभा सांसद और नरेंद्र मोदी की टीम में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया एक लंबे अंतराल के बाद फिर सागर आ रहे है । जहां उनके आने के पहले ही सोशल मीडिया पर सागरवासियों ने उन्ही के द्धारा कांग्रेस में रहते हुए किये गये सागर जिले की बहुप्रतीक्षित मांग ढ़ाना हवाई पटटी के विस्तार एवं नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ करने के बात को याद कराते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य की घोषणा की मांग की है ।
दरअसल साल 2018 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार के लिये सागर आये थे तब एक शहर के एक निजी होटल में सागर शहर के प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिकों के साथ की गई एक परिचर्चा में सागर जिले से हवाई यात्रा के आभाव का एक अहम सवाल सामने आया था तब सिंधिया ने इस बात से सहमत होते हुए आधुनिक विकास में हवाई यात्रा की सुविधाओं और सागर में इसकी संभावनाओं की पुरजोर वकालत की थी । और इसके लिए राज्य सरकार  को जिम्मेवार बताया था इत्तेफाक से आज देश और प्रदेश में परिस्थितियां पूर्ण रूप से इसके अनुकूल है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांछी योजनाओं मे हवाई यात्रा की सुविधाओं का विस्तार प्रमुख रूप से शामिल है वे खुद कई बार खुले मंच से कह चुके है कि हमारी सरकार का उददेश्य हवाई चप्पल पहनने वाले को भी हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना है , देश और प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में नागरिक उडउयन एवं विकास मंत्रालय की कमान संभाले हुए है प्रारंभ से और रूस यूक्रेन युद्ध के अंर्तगत भारतीय छात्रों को स्वदेश वापसी के अभियान में प्रधानमंत्री मोदी की टीम में एक विस्वसनीय साथी के रूप में खुद को साबित भी कर चुके है ।
मध्यप्रदेश में हवाई सुविधाओं के विस्तार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया व्यक्तिगत रूप से भी संवेदनशील रहें है उन्होने नागरिक उडउयन मंत्रालय का जिम्मा संभालते ही राजधानी भोपाल में और जबलपुर से हवाई यात्रा की सुविधाओं में विस्तार की योजना को हरी झंडी दी थी । सागर जिला देश प्रदेश के मध्य में स्थित है जिले से भोपाल, इंदौर, नागपुर, जबलपुर अन्य स्थानों के लिये यात्रियों का आवागमन बहुतायात में है । कई विशेष कार्यक्रमो के अंर्तगत डा सर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविधालय और बीना रिफायनरी जैसे राष्टीय संस्थानों में आने वाले आगंतुक भी हवाई यात्रा की सुविधा न होने पर आश्चर्य जता चुके है । फिर भी इस दिशा में अब तक किसी भी प्रकार की कोई ठोस पहल नहीं की गई है सागर जिले से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर ढ़ाना ग्रामपंचाायत में स्थिति हवाई पटटी जहां वर्तमान में चाइम्स एवियेशन एकेदमी द्धारा प्रशिक्षु पायलट तैयार किये जाते है ।
जिलेवासी केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रथम नगर आगमन पर इसी हवाई पटटी के विस्तार एवं यही से नियमित हवाई सेवाओं के प्रारंभ किये जाने की मांग एक लंबे अरसे से कर रहें है अब उनकी यह मांग भाजपा के अनुकूलित राज में पूरी हो पाती है या इंतजार और लंबा होगा यह मंत्री बनने के बाद पहली बार सागर आये सिंधिया के रूख से स्पष्ट हो जायेगा ।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता पदयात्रा आज से प्रारम्भ

जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…

12 hours ago

ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का आयोजन

देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…

1 day ago

कमलनाथ की हार और कुमार विश्वास का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…

1 day ago

सागर – ई-चालान का भुगतान न करने वाले 997 वाहन चालकों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…

2 days ago

कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई

शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर   डीईओ ,डीपीसी,…

2 days ago

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और….!

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

3 days ago