कर्नाटक चुनाव परिणाम क्या कांग्रेस को संजीवनी देंगे ?

कर्नाटक चुनाव परिणाम क्या कांग्रेस को संजीवनी देंगे ?

लंबे अरसे के बाद भाजपा और कांग्रेस  के बीच सीधी टक्कर और भारी वार पलटवार से भरे कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जो भी एक्ज्टि पोल निकलकर सामने आ रहे है उन्में कांग्रेस को या तो बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है या फिर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आयी है गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने शायद कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ही अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई थी और उसका परिणाम प्रचार सभाओं में भी देखने को मिला था इन एक्जिट पोल से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है हालाकि कर्नाटक चुनाव परिणाम 13 मई को आयेंगे लेकिन आने वाले महीनों में महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए ये परिणाम कांग्रेस के लिये संजीवनी की तरह काम कर सकते है. यदि कर्नाटक में कांग्रेस अपनी दम पर सरकार बनाती है तो यह उसके लिये बहुउददेशीय राजनीति साधने का कारक होगा मसलन 2024 के आम चुनावों में विपक्षी एकता बनाने के जो प्रयास चल रहे है उसमें कांग्रेस दमदारी से अपना पक्ष रख सकेगी और मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में जहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत है वहां उसके कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा

इस खबर का वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ।

https://youtube.com/shorts/Ru7htWM1T18

 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *