दिल्ली में नई सरकार आते ही आम आदमी पार्टी की पोल खुलनी शुरू हो गई है गौरतलब है कि केजरीवाल ने विधानसभा में कभी सी ए जी की रिर्पोट पेश नही की थी इसी रिर्पोट से अलग अलग विभागों में होने वाले कामकाज का पता चलता है और वास्तविक तस्वीर सामने आती है तमाम प्रदर्शनों के बावजूद केजरीवाल ने खुद मुख्यमंत्री रहते या बाद में उनकी खड़ाऊं सरकार ने सीएजी की रिपोर्ट सदन में नहीं पेश कीअब जबकि सीएजी की रिपोर्ट पेश की जा रही है तो उनके दिल्ली मॉडल की वास्तविकता का पता चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से पता चला है कि मोहल्ला क्लीनिक किसी काम के नहीं हैं। दर्जनों मोहल्ला क्लीनिकों में थर्मामीटर तक नहीं थे इनका इस्तेमाल फर्जी जांच लिखने और निजी लैब्स में फर्जी जांच करा कर पैसा वसूलने में था । अब देश के सामने यह हकीकत आएगी कि शिक्षा हो या स्वास्थ्य किसी भी क्षेत्र में केजरीवाल सरकार ने कोई काम नहीं किया है।
