विधायक ने जनता को रौंदा तो जनता ने विधायक को…

विधायक ने जनता को रौंदा तो जनता ने विधायक को…

उत्तरप्रदेश की लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सत्ता के नशे का एक नजारा फिर सामने आया है जहां उड़ीसा में सत्ताधारी दल बीजद के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव की गाड़ी अचानक भीड़ में जा घुसी और देखते ही देखते 22 लोगों को रौंद डाला घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में बानापुर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में चिल्का के विधायक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैंए वे भी उस जगह मौजूद थे जब ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीडीओ बानापुर के कार्यालय के बाहर भीड़ जमा थीण् अचानक विधायक की गाड़ी जमा भीड़ के एक हिस्से में घुसी और लोगों को कुचल दिया इस घटना में 22 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने मौके पर ही विधायक को पीट.पीट कर अधमरा कर दिया। वहीं उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। विधायक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। नपुर ब्लाक कार्यालय परिसर में शनिवार को ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव चल रहा था। ब्लाक के बाहर लगभग 700 लोग जमा थे। मौके पर पुलिस बल भी तैनात था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी समय अचानक विधायक प्रशांत जगदेव अपनी एसयूवी कार चलाते हुए वहां पहुंचे और तेज गति से गाड़ी को भीड़ के अंदर घुसा दिया। विधायक की गाड़ी की चपेट में आकर विभिन्न राजनीतिक दलों के 15 से अधिक समर्थक तथा सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद जहां मौके पर चीख.पुकार मच गईए वहीं आक्रोशित लोगों ने विधायक को गाड़ी के अंदर से खींचकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल हो विधायक को पहले टांगी मेडिकल ले जाया गयाए जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहोशी की हालत में उन्हें भुवनेश्वर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विधायक नशे में धुत थे। विधायक को बीजू जनता दल से निलंबित किया जा चुका है।

वीडियो समाचार देखने के लिए कृप्या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद

 

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *