अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले भारतीयों को वापिस भेजने की प्रक्रिया पर अब हंगामा है गुरूवार को अमेरिका सरकार ने अवैध रूप से अपने देश में रहने वाले 104 भारतीयों को सैनिक हवाई जहाज से वापिस भेजा और उसका वीडियो भी जारी किया लेकिन यह तरीका अमानवीय था निर्वासित लोगो के हांथ पैर में हथकड़ी बांधी गयी। और अमृतसर पहुंचने के बाद ही उन्हे खोला गया । जिसका भारत के विपक्षी दलों ने विरोध किया है और सरकार से इसका जबाब मांगा है । सवाल यह भी उठता है कि भारत से दोस्ताना संबधों के बीच अमेरिका का यह व्योवहार किस प्रकार का संकेत देता है।
