बिहार एसआईआर और वोट चोरी के आरोपों पर सड़क से संसद तक घमासान है राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाकर सियासी बम फोड़ा हैअब इन सबका जवाब देने के लिए चुनाव आयोग खुद सामने आया है राहुल गांधी की ओर से लगाए गए ष्वोट चोरीष् के आरोपों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ;एसआईआरद्ध को लेकर विपक्षी दलों के लगातार विरोध के बीच चुनाव आयोग ;निर्वाचन आयोग ;ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हर सवालों के जवाब दिएण् बताया कि विपक्ष के आरोप गलत क्यों हैंण् चुनौती दी कि अगर आपके आरोप सही लग रहे हैं तो हलफनामा दीजिएए वरना देश से माफी मांगिए

