आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने उत्तराखंड दौरे पर एक महत्वपूर्ण धोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो उत्तराखंड को हिंदुओ की आध्याात्मिक राजधानी बनाया जायेगा केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है यहां छोटा चार धाम के साथ साथ हरिद्वार , ऋषिकेश जैसे धार्मिक नगर और हिंदुओ के कई पवित्र तीर्थ स्थान है पूरी दुनिया से तीर्थयात्री इन स्थानो पर दर्शन के लिये आते है हम उत्तराखंड को पूरी दुनिया के लिये आध्यात्मिक राजधानी बनाने का कार्य करेंगे उन्होने कहा कि यदि व्यवस्थाओं में सुधार किया जाये तो उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्रियों मे दस गुना तक बढोत्तरी हो सकती है जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी तो उत्तराखंड आध्यात्मिक राजधानी होगी।