कल सागर जिला के बीना आएंगे कमलनाथ

कल सागर जिला के बीना आएंगे कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीना आगमन पर सागर से काफिले के रूप में जाएंगे कांग्रेसजन

सागर/ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी गुरुवार को सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बैठक का आयोजन कर बीना पहुंचने की तैयारियों पर चर्चा की। वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी तथा पार्षदो की विशेष रूप से उपस्थिती में संपन्न इस बैठक के अंत में पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे के बड़े भाई संतोष कटारे (मनऊ महाराज) तथा जिला कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव सुरेंद्र साहू के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास पुरुष और जन- नेता माननीय श्री कमलनाथ जी का सागर जिले के बीना आगमन पूरे सागर के कांग्रेसजनों के लिए गौरव की बात है। उनके इस दौरा कार्यक्रम से ना केवल बीना- खुरई बल्कि सागर के कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि माननीय श्री कमलनाथ जी के अभिनंदन तथा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी कांग्रेसजन वाहनों के काफिले के साथ सागर से बीना रवाना हों, जिसका असर नरयावली, खुरई और बीना क्षेत्र के मतदाताओं पर भी पड़ेगा।

बैठक को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित व जीवन पटेल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, अशोक नगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, जिला संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, वरिष्ठ नेता बुंदेल सिंह बुंदेला, पार्षद महेश जाटव तथा रिचा सिंह, जितेंद्र रोहन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी, सागर साहू, बेरोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक प्रदीप पांडे, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, जमना प्रसाद सोनी, रमाकांत यादव, पवन पटेल आदि ने संबोधित कर अधिक से अधिक संख्या में बीना पहुंचने का आह्वान किया। बैठक के अंत में दिवंगत संतोष कटारे मनऊ महाराज तथा सुरेंद्र साहू के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, भोपाल सह प्रभारी सुरेंद्र चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित, माधवी चौधरी, देवेंद्र तोमर, विमल जैन, पप्पू गुप्ता, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी, ताहिर खान, जमीर गब्बर पठान अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष जमील गब्बर पठान, लाखन सिंह लोधी, सुल्तान कुरेशी, भूरे खटीक, योगराज कोरी, महेश अहिरवार, अमित चौरसिया, अशोक नागबानी, दयालदास छाबड़ा, प्रदीप जैन कुल्फी, जय रैकवार, राहुल रजक, बृजेंद्र नगरिया, अकरम खान, समीर खान, नरेंद्र मिश्रा, शिवा ठाकुर, मनोज कुमार सोनी, नरेश वाल्मीकि, नीलेश अहिरवार, विनोद कोरी, पप्पू गोस्वामी, बिल्ली रजक, कुंजी लड़िया, मानसिंह चौधरी, वीरेंद्र अहिरवार, सहदेव अहिरवार, राजकुमार कोरी, प्रदीप राय, आनंद हेला, कमलेश तिवारी, सुनील पावा, अमित यादव, हामिद अंसारी, महेंद्र सिंह ओरिया, देवेंद्र सिंह चंदेल, राजकुमार सिंह, दामोदर कोरी, वीरू चौधरी, संजय रैकवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *