टोक्यो ओलिंपिक के पहले दिन भारत की मीरा बाई चानू ने भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर ओलिंपिक में भारत का खाता खोला , मीराबाई ऐंसा करने वाली भारत की पहली महिला खिलाडी बन गयीं है। प्रथम स्थान पर आकर स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की झिहुई होउ ने महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन में कुल 210 किग्रा भार उठाया तो भारत की मीराबाई चानू महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा भार उठाने में सफल रही जबकि इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आयशा ने कांस्य पदक जीता। मीराबाई चानू कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय भारोत्तोलक बन गईं। उनकी इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी ।