सीएम हेल्पलाइन शिकायत अटेंड नहीं करने वाले अधिकारियों का वेतन कटेगा

सीएम हेल्पलाइन शिकायत अटेंड नहीं करने वाले अधिकारियों का वेतन कटेगा

सीएम हेल्पलाइन शिकायत अटेंड नहीं करने वाले अधिकारियों का एक दिन की वेतन कटेगा

राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की लगातार की जाएं मानिटरिंग   – कलेक्टर आर्य

नान अटेंड सीएम हेल्पलाइन वाले विभागों के अधिकारियों की एक-एक दिन की वेतन रोकी जाएगी। साथ ही राजस्व विभाग के सीएम हेल्पलाइन षिकायत की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज समय-सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जिन अधिकारी के विभाग की सीएम हेल्पलाइन नान अटेंड है। उनके एक-एक दिन की वेतन आहरित न की जावे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी द्वारा हेल्पलाइन की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। सीएम हेल्पलाइन की षिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्ण हो। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य के अनुसार प्रगति न करने पर संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की एक वेतन वृद्धि रोकी जाए ।

सभी प्रभावितों से चर्चा कर समन्वय से तैयार होगा सागर बाईपास – मंत्री भार्गव

 

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सहायक सचिव सहित लोक सेवा केंद्र में यह सुविधा उपलब्ध है, जहां पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है उन्होंने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से 5 लाख रू. तक का इलाज निशुल्क किया जाता है। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि 50 दिवस, 100 दिवस एवं 300 दिवस के से अधिक की शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र गति से किया जाए। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि आयोग एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत करें।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *