सागर : पुलिस कस्टडी में आरोपी ने लगायी फांसी

सागर : पुलिस कस्टडी में आरोपी ने लगायी फांसी

सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाने अंर्तगत एक बड़े घटनाक्रम में पुलिस कस्टडी में अपहरण के एक आरोपी युवक ने फांसी लगा ली। उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सागर जिला हॉस्पिटल में लाया गया। जहा उसकी मौत हो गई। पुलिस हिरासत में मौत की खबर से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना की खबर लगते ही अधिकारी हॉस्पिटल और जेसीनगर थाना पहुंचे। पुलिस सारे पक्षों की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने थाने में  दूसरे पक्ष के लोगो के साथ मिलकर पुलिस प्रताड़ना के भी आरोप लगाए है।
जानकारी के अनुसार अपहरण के मामले में पकड़ाए आरोपी क्रतेश पुत्र राजू पटेल उम्र 19 साल निवासी सेमरा गोपालमन को जैसीनगर थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था। उसे थाने में रखा गया था। इसी दौरान आज मंगलवार को दिन में आरोपी क्रतेश ने फंदा लगा लिया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की जैसे ही उस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। तुरंत उसके गले से फंदा खोला और अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जिला अस्पताल लाते समय क्रतेश की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की थाना जैसीनगर अंतर्गत थाना जैसीनगर में आरोपी द्वारा पुलिस अभिरक्षा के दौरान हुई मृत्यु को पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक द्वारा गंभीरता से लेते हुए न्यायिक जांच हेतु प्रस्ताव जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय को प्रेषित किया गया है । उक्त प्रस्ताव पर न्यायिक जांच आदेशित की गई है । उक्त न्यायिक जांच न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री हर्षवर्धन धाकड़ जी द्वारा की जा रही है ।एसपी तरुण नायक के अनुसार जांच के दौरान आए तथ्यों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आज दिनांक को पंचायत नामा जे एम एफ सी महोदय द्वारा लिया गया है एवं पीएम की कार्यवाही की जा रही है ।न्यायिक जांच के निष्कर्षों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही होगी यदि उक्त जांच में कोई पुलिस कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी यथोचित सख्त कार्रवाई की जावेगी

घटनाक्रम की प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आरोपी क्रतेश पटेल 19 अक्टूबर को पास के गांव की नाबालिग किशोरी को भागकर साथ ले गया था। मामले में नाबालिग के परिवार वालों ने जैसीनगर थाने में शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने अपहरण की धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी क्रतेश को नाबालिग के साथ भोपाल से पकड़ा था।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जैसीनगर सहित तीन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया लाइन हाजिर

थाना जैसीनगर अंतर्गत जैसीनगर में आरोपी की अभिरक्षा दौरान घटित घटना के अनुक्रम मेंए थाना जैसीनगर के थाना प्रभारी कार्यण् निरीक्षक राकेश शर्मा, सउनि बदन सिंह,  द्वारा प्रथमदृष्टया प्रदर्शित कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही हेतु एवं प्रचलित न्यायिक जांच के दृष्टिगत उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक सागर  तरुण नायक द्वारा रक्षित केन्द्र सागर सम्बद्ध किया गया है।

संवाददाता सागर 

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *