स्नेहा दुबे : संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान को भारत का करारा जबाब

 स्नेहा दुबे : संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान को भारत का करारा जबाब

पाक अधिकृत कश्मीर से तुरंत कब्जा हटाए पाकिस्तान – स्नेहा दुबे

भारत की पहली सचिव स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा जबाब दिया है उन्होंने आतंकवाद का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को आड़े हांथो  लेते हुए कहा की पाकिस्तान ने हमेशा से सयुंक्त राष्ट्र के मंच का उपयोग भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फ़ैलाने के लिया किया है उन्होंने संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्धारा कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की और पाकिस्तान को आग से लड़ने वाले के भेष में आग लगाने वाला दे बताया उन्होंने कहा की पाकिस्तान की लीडरशिप का इतिहास हमेशा  से आतंकवाद का समर्थन करने वाला रहा है इस देश में आतंकवादी खुलेआम घुमते है यह देश उन्हें प्रशिक्षण देता है , पैसा देता है और उनकी मदद करता है उन्होंने पाकिस्तान में आम लोगो विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय की स्तिथि पर भी चिंता व्यक्त की साथ ही कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए कहा  ।  भारत की पहली सचिव स्नेहा दुबे ने कहा की अभी हमने अमेरिका  में हुए 9/11 हमले की बरषी पर  शोक जताया  है लेकिन दुनिया  को ये  नहीं भूलना चाहिए की इस हमले का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही शरणागत था और पाकिस्तान उसे आज भी एक शशीद के रूप में महिमामंडित करती है उन्होंने कहा की आज के युग में किसी भी रूप में आतंकवाद को  सही ठहराने वाले पाकिस्तान के नेता के बयान  स्वीकार्य नहीं हो सकते ।
स्नेहा 2012 बैच की आईएफएस अधिकारी हैंए जिन्होंने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीजए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालयए दिल्ली से एमफिल हासिल करने के बाद अपनी शिक्षा पूरी की। उनकी पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई थी। 2014 में संयुक्त राष्ट्र में तैनात होने से पहले वह मैड्रिड में भारत की तीसरी सचिव थीं स्नेहा ने वर्ष 2011 में अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की।

वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद ।

https://youtu.be/yj_ssyLJIWY

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *