मध्यप्रदेश में भाजपा को मिली जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिये घमासान तेज हो गया है प्रदेश में जीतकर आये मुख्यमंत्री पद के बड़े चेहरो का दिल्ली जाकर भाजपा के कें्रदीय नेतृत्व से मुलाकात का दौर भी जारी है इससे इतर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न तो अब तक दिल्ली गये है और न ही उन्होने मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी जताई है उन्होने जीतने के बाद लाड़ली बहनो का आभार जताया और भोपाल के एक रैन बसैरा मे सुविधाओं का जायजा लिया और आज छिंदवाड़ा जाकर लोकसभा चुनाव में सारी 29 सीट जीतने का संकल्प लेंगे। शिवराज की राजनीति सबसे अलग है उन्होन मुख्यंमत्री पद की दावेदारी भी नहीं की और लाड़ली बहनो के माध्यम से जीत में अपनी भूमिका बताई तो आने वाले लोकसभा चुनाव के लिये अपनी उपयोगिता भी जता दी।
वीडियो समाचार
https://youtube.com/shorts/fFxoRzKP2sk
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।