गीदड़ की खाल पहनकर शेर नही बनते – निंदा या तर्क

गीदड़ की खाल पहनकर शेर नही बनते – निंदा या तर्क

बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे साई पूजा पर अपना पक्ष या तर्क रखते हुए नजर आ रहे है जानिये उस वीडियो की सारी हकीकत क्या है क्या उन्होने साई की निंदा की है या फिर अपना तर्क दिया है एक सवाल के जबाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारे शंकराचार्य जी ने साई को भगवान का दर्जा नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना सनातनी का धर्म है क्योकि वे हमारे प्रधान है तो सांई सत या फकीर तो हो सकते है लेकिन वे भगवान नहीं हो सकते लोगो की अपनी आस्था ठीक है और बात यदि हिंदू संस्कार से पूजा पद्धति की है तो गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन जाता

विडिओ समाचार देखने की लिए लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/K0c6sRq_A7A

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *