कांग्रेस सांसद शशि थरूर की ओणम उत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नए मीम्स ट्रेंड बनकर सामने आयी है सोशल मीडिया पर लोगो ने तिरुवनंतपुरम के सांसद को अलग अलग परिदृश्यों में रचनात्मक रूप से क्रॉप करने का फैसला किया। थरूर खुद जल्द ही अपने पसंदीदा को रीट्वीट करते हुए पाए गए थरूर द्वारा साझा की गई कई तस्वीरों में थरूर पीले कुर्ता और सफेद मुंडू में केरल के एक मंदिर में नारियल तोड़ते हुए दिखाई दिए थे सोशल मीडिया पर थरूर के लाखों फॉलोअर्स होने के कारण लोगो को थरूर के फोटो को मज़ेदार परिदृश्यों में रचनात्मक रूप से फ़ोटोशॉप करने में देर नहीं लगी . चाहे वह क्रिकेट के मैदान में क्षेत्ररक्षण करना हो, भरतनाट्यम करना हो या चाय डालना हो सोशल मीडिया पर शशि थरूर के मजेदार मीम्स दिन भर वायरल होते रहे ।