संत रविदास मंदिर और बंुदेलखंड के सियासी समीकरण

संत रविदास मंदिर और बंुदेलखंड के सियासी समीकरण

सागर के बड़तूमा गांव में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । इस बहाने भाजपा बुंदेलखंड के गांव में सामाजिक ताना.बाना बुन रही है। 2018 में 7 सीटों का जिसमें भविष्य में नए राजनीतिक नुकसान हुआ और समीकरण भी उभर सकते हैं। दरअसल जहां समूचे मध्यप्रदेश में लगभग 16 प्रतिशत एसण्सीण् वर्ग के मतदाता है। वहीं बुंदेलखंड से बुंदेलखंड में यह परसेंटेज बढ़कर 22 तक जाता अधिकतम सीटें जीतने है। बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीटों और 3 लोकसभा सीटों पर यह वर्ग परिणाम को प्रभावित करने वाला माना जाता है। मोदी के नाम पर लोकसभा की तीनों सीटें भाजपा पिछले चुनाव में रविदास का मंदिर लगातार जीत रही है लेकिन विधानसभा की सीटों सागर जिले के बडत्मा में घट.बढ़ होती रहती है।

2018 के विधानसभा गांव में बनने जा रहा चुनाव में बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीटों में है। जिसका भूमिपूजन से भाजपा ने 15 कांग्रेस ने 9 और सपा एवं बसपा कल 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। संत रविदास महाराज ने भारतीय संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व काम किया है। संत रविदास में कर्म को महत्व दिया है। वह परिश्रम से जो भी अर्जित करते थे उसे संत सेवा और समाज को अर्पित कर देते थे। कई राजा और मीराबाई भी उनको शिष्य थी संत रविदास वास्तव में सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे।संत रविदास जी का मंदिर कला संग्रहालय अब होगा जो श्रद्धा आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व स्थल होगा। दार्शनिक को सागर पहुंचकर और अध्ययेता और जिज्ञासु भी देश.विदेश से इस कार्यक्रम की आएंगे संत रविदास जी का कृतित्व व्यक्तित्व तैयारियों की स्वयं दर्शन पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादाई होगा।चौहान ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल की समीक्षा की।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *