धर्म-ग्रंथ

संत रविदास महाकुम्भ 8 फरवरी को सागर में

*8 फरवरी को सागर में दिव्यता एवं भव्यता के साथ संपन्न होगा संत रविदास महाकुंभ – श्री लाल सिंह आर्य

भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में सागर में होने वाले महाकुंभ की जानकारी दी आर्य ने कहा “समरसता के आधार हमारे रविदास*” 

भारतीय जनता पार्टी 8 फरवरी को सामाजिक समरसता के प्रकाश पुंज कर्मयोगी संत रविदास जी के अवतरण दिवस के अवसर पर संत रविदास महाकुंभ आयोजित करेगी जिसके साधु संतो के समागम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य ने सोमवार को सागर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। श्री आर्य ने महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी सांझा की। श्री लाल सिंह आर्य ने कहा की प्रदेश की सभी 22 हजार 800 पंचायतों 313 ब्लाक एवं सभी जिलों में संत रविदास जी की जयंती धूम धाम से मनाई जाएगी साथ ही आगमी 8 फरवरी को को सागर में चौथी बार संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी शामिल होंगे। इस दिव्य एवं भव्य आयोजन में साधु संतो के समागम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। श्री आर्य ने बताया की कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तैयारिया की जा रही जिसके लिए आगामी 01 फरवरी को सम्पूर्ण प्रदेश में जिला स्तरीय,02फरवरी को विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की जायेंगी साथ ही 03 फरवरी से लगातार सभी प्रतिनिधि पदाधिकारी अनूसूचित जाति की सेवा बस्तियों में जनसंपर्क कर बैठक करेंगे, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण एवं महापुरुषों के सम्मान के लिए किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएंगे। अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता संपर्क कर संत रविदास महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे। श्री आर्य ने बताया की कार्यक्रम के लिए हैश टैग “#सबके संत रविदास भी जारी किया गया”। उन्होंने कहा की संत रविदास भारत के ऐंसे  महापुरुष थे जिन्होंने सिकंदर के सामने भी अपने धर्म को परिवर्तित नहीं किया । वे सदैव सामाजिक समरसता के प्रणेता थे । पत्रकार वार्ता का संचालन जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी एवं आभार श्रीकांत जैन ने व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी,प्रदेश उपाध्यक्ष मोर्चा प्रभारी श्री पंकज जोशी, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,विधायक प्रदीप लारिया, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, अनु.जाति.मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार,पूर्व विधायक सोना बाई अहिरवार उपस्थित रहीं।

कृपया यह भी पढ़ें –

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

नफरत से दूर रहे अटल बिहारी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में लिखना एक रिवायत जैसा है । वे…

5 mins ago

सागर गौरव दिवस में फ्रंट फुट पर खेली भार्गव -भूपेंद्र की जोड़ी

बीेते महीने भर से सागर जिले की राजनीति में भाजपा संगठन और वरिष्ठ नेताओं की…

1 day ago

कंगाल मध्यप्रदेश में माल ही माल

कर्ज में गले-गले तक डूबी मध्यप्रदेश में धन की कोई कमी नहीं है। मप्र की…

2 days ago

क्षत्रिय समाज शिक्षित बने,कमजोरों को सहायता देकर बराबरी पर लाए -विधानसभा अध्यक्ष तोमर

भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष तोमर क्षत्रिय…

2 days ago

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

3 days ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

5 days ago