भैंसा पहाड़ी क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर कांग्रेस का सड़क सत्याग्रह।

भैंसा पहाड़ी क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर कांग्रेस का सड़क सत्याग्रह।

कांग्रेस ने भैंसा पहाड़ी से राजमार्ग तक क्षतिग्रस्त सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर किया सड़क सत्याग्रह।

तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी।

विधायक लारिया सड़क को लेकर मुख्यमंत्री,मंत्री के सामने क्यों मौन रहें।

 

नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत भैंसा पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक क्षतिग्रस्त सड़क का शीघ्र निर्माण कराने की मांग को लेकर तथा शासन / प्रशासन द्वारा आमजनों से की गई वायदा खिलाफी के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस ने स्थानीय सदर कजलीवन मैदान के समीप सड़क सत्याग्रह कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर भैंसा पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक सड़क का अति शीघ्र निर्माण कराने तथा उक्त सड़क के रखरखाव के नाम पर हुये व्यय व भुगतान की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई।

सड़क सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने क्षेत्रीय विधायक श्री प्रदीप लारिया और प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि सड़क निर्माण के टेण्डर व स्वीकृति के नाम पर आमजनों को गुमराह करना बन्द करें। उन्होंने नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया से जानना चाहा कि विगत दिनों सागर दौरे पर आये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह और गत दिवस सागर में समीक्षा बैठक लेने आये पी. डब्ल्यू डी मंत्री श्री गोपाल भार्गव के सामने भैंसा पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक की सड़क निर्माण की स्वीकृति को लेकर वे मौन क्यों रहें। श्री चौधरी ने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि तय समय में सीमा में सड़क का निर्माण कराया जावें अन्यथा कांग्रेस पार्टी उग्र आन्दोलन को वाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्त्व शासन /प्रशासन का होगा। सड़क सत्याग्रह का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया तथा ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने किया।

कृपया यह भी पढ़ें –

भाजपा और कांग्रेस का अप्रासंगिक होना असंभव

अन्त में आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी ने किया। सड़क सत्याग्रह को वरिष्ट कांग्रेस नेता द्वय पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेन्द्र सिंह चावला, सुरेन्द्र सुहाने,जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी,सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, उत्तम राव तायड़े,चैतन्य कृष्ण पाण्डेय आदि ने संवोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सड़क सत्याग्रह में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय,दीपक दुबे, गोवर्धन रैकवार, शौकत अली, शरद पुरोहित,हरदीप होरा, शैलेन्द्र गुरु,राशिद खान,तिलक यादव, रवि उमाहिया, कुंदन जाट, तिलक यादव, किशोर सिंह, चमन अंसारी,सागर साहू, अजय अहिरवार, साजिद राइन,राजेश श्रीवास, सत्यभान सेन,एम,आई खान, इम्तियाज हुसैन, मनोज पवार, कोमल सिंह,गोपाल तिवारी, अक्षत कोठारी, जैद खान, वीरेन्द्र चौधरी, महेन्द्र पटेल, संजय रोहिदास, दीपक कुर्मी, परवेज खान,दिलीप रावत, समीर मकरानी, अजित सिंह,सुरेन्द्र करोसिया, वीरेन्द्र महावते,सन्ना भाईजान, संदीप चौधरी, अम्बुज चौहान, रोहित वर्मा, नियाज अहमद, रामसेवक अहिरवार, अफजल खान,लल्ला यादव, मुकुल शर्मा, पंचम लाल, सुनील अहिरवार, तुलसीराम मिश्रा, सलमान खान,मुकेश सुर्यवंशी, विक्की चौधरी आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें, हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *