वक़्फ़ बिल संविधान पर हमला है – राहुल गाँधी

वक़्फ़ बिल संविधान पर हमला है – राहुल गाँधी

आपको याद होगा लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच भारी नोक झोक के बाद भी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में नहीं बोले थे। उन्होंने उसकी कसर बुधवार, नौ अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में निकाली। राहुल ने कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन अपने भाषण में वक्फ कानून को लेकर बडी बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए वक्फ कानून को संविधान विरोधी बताया। राहुल ने कहा कि यह संविधान पर हमला है। उन्होंने एक दिन पहले मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस मुस्लिमों के बारे में बोलती है तो उसे मुस्लिमपरस्त कहा जाता है लेकिन कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इससे पीछे नहीं हटना है। अधिवेशन के दूसरे दिन बुधवार को राहुल ने कहा, ‘कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर हमला है’। उन्होंने आरएसएस की पत्रिका के एक लेख का हवाला देते हुए कहा, ‘आरएसएस के मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ में लिखते हैं कि क्रिश्चियंस पर आक्रमण करने जा रहे हैं। ये एंटी रिलीजन बिल है। ये देश के सभी लोगों को मालूम होना चाहिए’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘बांग्लादेश के नेता भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री वहां के नेता से मिले। उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कहां गई 56 इंच की छाती’। गौरतलब है कि अधिवेशन के पहले दिन चार घंटे तक कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई थी। दूसरे दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्य अधिवेशन हुआ, जिसमें देश भर से 17 सौ से अधिक कांग्रेस प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हुए। लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा नहीं पहुंचीं।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *