विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा

विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा

विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन जमकर नारेबाजी कर मुख्य मंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सागर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ।
– 24 नवंबर को भोपाल में राज्य पेंशनरों का साथ बिजली पेंशनरों का एकजुट जंगी प्रदर्शन होगा ।
– मुख्य मांगों में समय पर पेंशन की गारंटी और नियमित महंगाई राहत ।
मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
– सितंबर की पेंशन में देर के बहाने पर तीव्र आक्रोश। 
-“बिजली पेंशनर्स अपने हक़ों के लिए हर सम्भव संघर्ष के लिए तत्पर और तैयार”- के.सी.जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष
– “मध्य प्रदेश शासन बिजली पेंशनर्स की समय पर पेंशन भुगतान व्यवस्था को लेकर श्वेत पत्र जारी करे ” – आर. आर.पराशर 
– “बिजली पेंशनर्स ‘चूड़ी टाइट’ करने का हुनर रखते हैं : इनसे उलझने की जुर्रत ना करें हाकिम ” – अशोक गोपीचंद रायकवार
सागर, 17 नवंबर,विद्युत मंडल के पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर नरसिंहपुर रोड, मकरोनिया विद्युत मंडल के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर, मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सागर वृत्त के विद्युत अधीक्षणअभियंता को सौंपा ।
आयोजित प्रदर्शन धरना में बिजली पेंशनरों के समर्थन में राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के सर्वश्री बृज बिहारी उपाध्याय, हरिओम पांडेय,बलराम शांडिल्य, श्यामकांत  तिवारी,सुदामा रायकवार,
मुन्ना लाल सेन ने अपने सम्बोधन दिये । राज्य पेंशनर्स  सम्भागीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजनीतिक दल और सरकारें बहाने बाजी टालें और पेंशनर्स की ताक़त को कम आँकने की ग़लती ना करें ।
राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिओम पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी जायज मांगों को नहीं मानी जायेगी तो हम सरकार का अहंकार चूर करने का संघर्ष करना जानते हैं ।
वक्ता- अशोक गोपीचंद रायकवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हाकिम बिजली पेंशनर्स से उलझने की गलती ना करें । उनके सेवांत लाभ और पेंशन भुगतान के वित्त की निश्चित व्यवस्था करें । याद रखें कि  बिजली पेंशनर्स चूड़ी टाइट करने का हुनर जानते हैं ।
                       राजा राम पराशर ने अपने भाषण में मंच से मांग रखी कि राज्य शासन बिजली पेंशनरों के पेंशन की ठोस वित्त व्यवस्था करे और इस सम्बंध में श्वेत पत्र जारी करे ।वक्ता श्री आर.एस. खरे ने बिजली पेंशनरों से हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ एकजुट आंदोलन का आव्हान किया ।अपने ओजस्वी सम्बोधन में राम लखन श्रीवास्तव ने अपने अंदाज़ में कहा कि जो तौर है दुनिया का उसी तौर से बोलो ये बहरों की दुनिया है जरा ज़ोर से बोलो । हक़ है तो चिल्ला के मांगने की आदत डालनी होगी । जो जुल्म सह के चुप रहा वो आदमी का खून नहीं कुछ और था ।
                    प्रदर्शन धरने में जिले भर से सर्व श्री सी.एल.स्वर्णकार, वाय.के.सिंघई, आर.एन. जोशी,अरविंद जैन, आर.आर.पराशर, डॉ.आर.पी.तिवारी, एच. जी.हरणे,व्ही. पी.उपाध्याय, के.एल.कटारिया, अशोक गोपीचंद रायकवार, वेदप्रकाश तिवारी, सी.एस. तिवारी, रमेश कुमार ब्रह्मभट्ट, आर.एन. दीक्षित, श्रीनंदन जैन,आर.एस. कटारे, महाराज सिंह राजपूत, यू.एस. पराशर,डी.पी.पटेल, आर.एस.खरे, राजकुमार यादव,वीरेश श्रीवास्तव,विजेंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह,चंद्रशेखर कोष्ठी, अनिल गुप्ता,एस. एन.सिंह,राम लखन श्रीवास्तव, जे.पी.शर्मा (लक्खू भैया) ,अरविंद बलैया, प्रमोद जैन, के.बी.सिंह, आर.के.जैन , जयकांत सोनी,डी. एस. राजपूत , जे.के.जैन, , व्ही. के.जैन, राकेश दुबे, के.पी.तिवारी, जे.पी.शर्मा, प्रवीण सिंघई के.आर.शाक्या, श्रीमती नीलम कपूर, श्रीमती शमीम बानो, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती बेनी बाई  सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे ।
संवाददाता सागर 
Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *