प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना संबधी महत्वपूर्ण बैठक

प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना संबधी महत्वपूर्ण बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की खबरों के बीच गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति और इस वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और बाद में देश नागरिकों को सावधान बरतने, सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने और सामाजिक दूरी रखने की अपील की। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने और कोविड सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने पर जोर दिया। यह बैठक दुनिया में बढ़ते केसेज और बीते कुछ महीनों में देश के अलग-अलग राज्यों में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट बीएफ.7 के मामले मिलने के बाद बुलाई गई। गौरतलब है कि चीन में तबाही मचा रहे नए वैरिएंट बीएफ.7 के चार मामले भारत में आ चुके हैं। बहरहाल, गुरुवार की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई वरिष्ठ मंत्री और कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए।

दुनिया में फिर कोरोना की आहट भारत सतर्क

कोरोना पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में मोदी ने कहा- कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट कराने की सलाह दी। बैठक में अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, विमानन मंत्रालय के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य कई लोग शामिल हुए। इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच और रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। एक दिन पहले बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ने एक बैठक की थी, जिसके बाद सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बरतने की सलाह दी गई थी। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिख कर कहा है कि वे सभी पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराएं।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *