इतिहास -संजय जोशी ने उमा भारती को धक्का देकर बैठाया

इतिहास -संजय जोशी ने उमा भारती को धक्का देकर बैठाया

शिवराज के भोपाल आते ही शाम को पार्टी मुख्यालय दीनदयाल परिसर के बड़े हाल में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। वह विधायक दल की बैठक ऐतिहासिक श्री जिसमें अरुण जेटली, प्रमोद महाजन, राजनाथ सिंह एवं संगठन महामंत्री संजय जोशी विशेष तौर पर मौजूद थे। इस बैठक में जब उमा भारती ने कुछ बोलने की कोशिश की तब संजय जोशी ने लगभग उन्हें धक्का देकर बैठा दिया। उमा भारती तब विधायक दल के भीतर वोटिंग कराने की मांग कर रही थीं। उमा भारती जैसी कद्दावर नेता के साथ संजय जोशी के इस व्यवहार को देखकर भाजपा के 173 विधायक स्तब्ध रह गये। जिन कुछ लोगों से बर्दाश्त नहीं हुआ, वे बैठक से उठकर बाहर आ गये।

जब वे बाहर आने लगे तो उमा भारती को भी मजबूर कर दिया गया कि वे बैठक से बाहर हो जायें। संजय जोशी का यह रूप न तो पार्टी के विधायक भूले, ना ही उमा भारती। यह बात अलग है कि संजय जोशी भी संगठन महामंत्री के तौर पर कुछ ही दिनों रह पाये कि उनकी एक महिला के साथ अंतरंग क्षणों की सीडी गुजरात में जारी हो गई। उसके बाद संजय जोशी आज तक राजनीति की मुख्यधारा में लौटने को परेशान हैं। एक दिन पहले उमा भारती ने तय कर लिया था कि वे विधायक दल की इस बैठक में विरोधस्वरूप शामिल नहीं होगीं। लेकिन जब अनूप मिश्रा ने उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया कि उनके पास इतने विधायक हैं कि वह नेता का चुनाव जीत सकती हैं, तो वे आनन-फानन में दिल्ली से भोपाल आ गईं। उनकी यात्रा की जानकारी किसी को न लगे इसलिए उमा भारती रेल या जहाज से न आकर सड़क मार्ग से भोपाल आयीं। काले रंग की सोनाटा कार से जब उमा भारती 12 बजे के लगभग भोपाल पहुंची तो लगभग हड़कंप मच गया।

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक
श्री दीपक तिवारी कि किताब “राजनीतिनामा मध्यप्रदेश” ( भाजपा युग ) से साभार ।

⇓ वीडियो समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक कर हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *