मध्यप्रदेश के फार्मासिस्ट आज से हड़ताल पर

मध्यप्रदेश के फार्मासिस्ट आज से हड़ताल पर

अपनी वेतनमान एवं पदनाम परिवर्तन की मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के फार्मासिस्ट आज से हड़ताल पर चले गये है जिसके परिणामस्वरूप अस्पताल में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा के लिए भटकना पड़ सकता है फार्मा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अंबर चौहान का कहना है कि स्वास्थ्य महकमा बहुत महत्वपूर्ण विभाग है इसलिए हमने आज तक हड़ताल नहीं की ताकि आम जनता को कोई परेशानी ना हो किंतु शासन हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है एवं आज से पूरे प्रदेश में आपसे फार्मासिस्ट हड़ताल पर जा रहे हैं चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी में भी अपनी जान की बाजी लगाने वाले कोरोना योद्धाओं की आज कोई सुनवाई नहीं हो रही है अपनी वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के फार्मासिस्ट अपनी वेतनमान एवं पदनाम परिवर्तन मांगों के लिए हमारा सतत प्रयास जारी है।

देशव्यापी हड़ताल के तारतम्य में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की सागर इकाई के आवाहन पर सागर जिले के समस्त फार्मासिस्ट भी हड़ताल कर रहे हैं जिला चिकित्सालय समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र पर दबाव वितरण का कार्य प्रभावित हो सकता है मरीजों को सामान्य से लेकर जीवन रक्षक दवाओं के लिये भटकना पड़ सकता है जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह लोधी ने बताया कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी इंडियन फर्मासिस्ट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता ललित विश्वकर्मा ने बताया कि फर्मासिस्ट के हड़ताल पर होने से स्वास्थ्य सेवाएं, दवा संधारण ,वितरण टीकाकरण विभिन्न ऑनलाईन कार्य और अन्य व्यवस्थायें प्रभावित है एसोसिएशन ने मुख्य रूप से पदनाम परिवर्तन ,ग्रेड पे उन्नयन, फार्मेसी संचानालय निर्माण और संविदा फर्मासिस्ट के नियमितीकरण की मांगें रखी है सागर जिले की हडताल में जिलाध्यक्ष भीकम लोधी, विनोद नामदेव ,हरीश ,अभिषेक रोहित ,मोनिका मयूरिक कीर्तिवाला ,नितेन्द्र दांगी ,आशीष कोरी, इमरान ,कपिल राय ,प्राची खटोल ,सहित जिले के समस्त फर्मासिस्ट साथी उपस्तिथ रहे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *