मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनर्स हितरक्षक संध, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन, मप्र स्टेट पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सहित प्रदेश के आठ पेंशनर्स संधों ने भोपाल के नीलम पार्क में एकजुट प्रदर्शन कर अपनी मांगों के ज्ञापन राज्य सरकार को सौंपे । दोपहर 12 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आयोजित इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पेंशनर्स ने हिस्सा लिया आयोजित विशाल आम सभा को राज्य पेंशनर्स एसोसियेशन के प्रांत अध्यक्ष श्री श्याम जोशी, भोपाल जिला अध्यक्ष श्री आमोद कुमार सक्सैना, मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पीएस यादव, मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनर्स हितरक्षक संध के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ने नेतृत्व दिया । प्रदेश भर से भोपाल पहुंचे पेंशनरों से ज्ञापन लेने भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदर्शन स्थल कमला पार्क पहुंचे । जिन्हें सर्व श्री श्याम जोशी श्री यादव और श्री अशोक गुप्ता ने राज्य शासन के नाम ज्ञापन सौंपा । बताया गया है कि पहले प्रदर्शन के लिए प्राप्त चिनार पार्क लिंक रोड क्रमांक 01 की अनुमति प्राप्त हुई थी जिसे बाद में कमला नेहरु पार्क किया गया ।
स्थान के इस अचानक हुए परिवर्तन के कारण भोपाल पहुंचे बहुत से बुजुर्ग पेंशनर परेशान नज़र आये । प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया । इस के पूर्व विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हुए विभाग के अधिकारी.कर्मचारी पुराना पावर हाउस चौराहा स्थित कार्यपालन अभियंता कार्यालय भोपाल के परिसर और प्रदेश के अन्य स्थानों में अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 14 नवंबर से पांच दिवसीय धरना कर मांग पत्र सौंप चुके हैं । विद्युत पेंशनर्स की मांगों में . पेंशन और सभी सेवांत लाभों का भुगतान शासकीय कोषालय से करने की मध्य प्रदेश सरकार गारंटी दे। केंद्र द्वारा स्वीकृत दर एवं तिथि से महंगाई राहत का भुगतान किया जावे तथा राज्य शासन के आदेश की अनिवार्यता और धारा 49 अनुसूची 6 के प्रावधानों से मुक्त किया जावे। पेंशनर्स और उनके आश्रितों को 10 लाख रुपये का कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस किया जाये। पिछली वेज रिवजिन्स का 27 माह एवं 32 माह का एरियर भुगतान किया जाएए अनुभाग अधिकारी संवर्ग की ग्रेड राज्य शासन के आदेश अनुसार तत्काल संशोधित करें। केंद्र सरकार के समान मासिक चिकित्सा सहायता राशि दी जाए। बिजली बिल में 25 प्रतिशत की छूट बहाल की जाए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर्ड पेंशनर्स को एक नोशनल इंक्रीमेंट देकर पेंशन निर्धारण करें। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार पेंशनर्स की आयु का 80 ,85, 90 ,95 एवं 100 वर्ष प्रारंभ होते ही अतिरिक्त पेंशन का भुगतान करें। संसदीय समिति की अनुशंसा अनुसार 65 वर्ष में 5, 70 वर्ष में 10, एवं 75 वर्ष में 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दी जाए।। लंबित कम्युटेशन राशि जीटीआईएस राशि का तत्काल भुगतान करें। केंद्र अनुसार परित्यक्ताए आश्रित विधवा को आजीवन परिवार पेंशन और विवाहित पुत्री को भी अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। अनुकंपा नियुक्ति नियम की विसंगति दूर कर अविलंब अनुकंपा नियुक्ति आदि हैं ।पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने बताया कि प्रदर्शन को पूरे प्रदेश से कर्मचारियों का भी समर्थन मिला है। आज के प्रदर्शन के बाद शासन की मंशा को देख आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मध्य प्रदेश राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष सागर श्री केसीजैन और सचिव श्री केएल कटारिया ने सागर से भोपाल जाने वाले पेंषनर्स का अभिनन्दन करते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी से प्राप्त मार्ग दर्शन के अनुसार आगामी कार्यवाही की बात कही है ।
इस समाचार का वीडियो समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ।
लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।