मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा सवालो के घेरे में घिर गई है। परिणाम आने की कुछ दिन बाद ही इस भर्ती पर विवाद शुरू हो गया। विवाद की वजह ग्वालियर का एक परीक्षा सेंटर बना है जो भाजपा विधायक के कालेज बताया जा रहा है दरअसल पटवारी परीक्षा में टॉप टेन में आए अधिकांश आवेदकों का सेंटर ग्वालियर का एनआरआई कॉलेज था जो बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा का है। टॉप 10 में आए पटवारियों में से 7 आवेदकों ने इसी सेंटर में परीक्षा दी है। उनके रोल नंबर की सीरीज भी एक जैसी ही है। दिलचस्प बात यह है कि इस केंद्र में परीक्षा देने वाले आवेदकों में से 100 से अधिक आवेदक पटवारी पद के लिए चयनित हुए हैं। अब इस मुददे पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के साथ साथ बेरोजगारी युवा भी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर जांच एवं परीक्षा रदद करने की मांग कर रहें है
वीडियो समाचार