ओपन कुश्ती प्रतियोगिता का भीम अखाड़ा पुरव्याऊ में होगा आयोजन

ओपन कुश्ती प्रतियोगिता का भीम अखाड़ा पुरव्याऊ में होगा आयोजन

जिला सीनियर ओपन कुश्ती के विजेता खिलाडियों को राज्य स्तरीय सीनियर ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन का मिलेगा अवसर -सागर, खुरई, बीना सहित जिले भर के पहलवान खिलाड़ी होंगे शामिल सागर दिनांक 18 नवंबर 2022 सागर जिला कुश्ती संघ के द्वारा कुश्ती विद्या को बढ़ावा देने एवं सागर जिले से राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष कुश्ती पहलवान खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य के साथ सतत कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में सागर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में 20 नवंबर 2022 को भीम अखाड़ा परिसर पुरव्याऊ में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी इच्छुक पहलवान खिलाड़ियों को नीचे दिए गए वजन वर्ग में खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

वजन वर्ग समूह:- फ्री स्टाइल- 57kg, 61kg, 65kg, 70kg, 74kg, 79kg, 86kg, 92kg,97kg, 125kg

ग्रीको रोमान- 55kg ,60kg, 63kg, 67kg, 72kg, 77kg, 82kg, 87kg, 97kg, 130kg

महिला स्टाइल- 50kg, 53kg, 55kg, 57kg, 59kg, 62kg, 65kg, 68kg, 72kg, 76kg

भीम अखाड़ा पुरव्याउ सागर में उपस्थित होने वाले इच्छुक पहलवान खिलाडियों का वजन करना सुबह 8:00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा एवं 9:30 से विभिन्न वजन वर्ग के खिलाडियों की कुश्तियां आरंभ होगी। सागर में आयोजित इस जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान खिलाड़ियों द्वारा फ्री स्टाइल / ग्रीको रोमान स्टाइल एवं महिला कुश्ती क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर राज्य स्तरीय सीनियर ओपन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता हुए महिला एवं पुरुष पहलवान खिलाडियों को 3 दिसंबर से 4 दिसंबर तक हरदा में आयोजित होने वाली दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने का अवसर मिलेगा।

संवाददाता सागर 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *