बाल तस्करी से निपटने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

बाल तस्करी से निपटने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

ज्ञानोदय विद्यालय के एनएसएस विद्यार्थियों को बालतस्करी एवं बालधिकारों की दी गई जानकारी 

बाल तस्करी से निपटने के लिए बहुस्तरीय पहल बिषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सागर/ तिली क्षेत्र स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में 2 फरवरी गुरुवार को विद्यालय प्राचार्य के मार्गदर्शन में आवाज संस्था एवं विद्यालयीन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में परवाह नामक बाल तस्करी से निपटने के लिए बहुस्तरीय पहल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें आवाज संस्था की जिला कोऑर्डीनेटर मालती पटेल ने बालधिकार, बाल अपराध, ट्रेफ़किंग व पोक्सो एक्ट की दी जानकारी दी साथ ही बच्चों के साथ घटित होने बाले बिभिन्न प्रकार के अपराधों व उनसे बचने के उपाय बताते हुए कहा कि बच्चे जब भी घर से बाहर कही जाए तो परिवार बालों को सही बताकर ही जाए घर बालों से झूंठ न बोले और अगर कभी किसी मुसीबत में फस भी जाये तो उस मुशीबत से निकलने का अंत तक हर संभव प्रयास करें।

कृपया यह भी पढ़ें –

यह अमृतकाल का नहीं मित्रकाल का बजट – राहुल गाँधी

सभी बच्चे अपने पास सुरक्षा संस्थाओं से जुड़े फोन नम्बर जरूर रखें जिसमे विशेषकर रेल हेल्प लाईन-139, हेल्प लाईन नम्बर 181, आपातकालीन पुलिस हेल्प नम्बर 100, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, आदि की जानकारी भी दी। इस दौरान “आवाज” एनजीओ से सिद्धार्थ तिवारी, ज्ञानोदय विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र कुमार लोधी, उच्च माध्यमिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सहित एनएसएस व स्काउट गाईड के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *