कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ में तकरार

कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ में तकरार

रायपुर में आयोजित धर्म संसद मेें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने गुरूवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है। कालीचरण के खिलाफ रायपुरए पुणे और अकोला में केस दर्ज किए गए थे। महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी के बाद से ही वह फरार था। गौरतबल है कि कालीचरण ने आयोजित सभा में महात्मा गांधी पर अपशब्दो का प्रयोग किया था हालाकि उसी धर्म संसद में अन्य साधुओं ने इसे नकारते हुए धर्म संसद का बहिष्कार भी कर दिया था। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है। जवाब में छत्तीसगढ़ केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कालीचरण के परिवार और वकील को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होने कहा कि कहीं भी कोई संधीय प्रणाली का उल्लंघन नहीं किया गया है और नरोत्तम मिश्रा यह बतायें कि वह महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण की गिरफ्तारी पर खुश हैं या दुखी?

वीडियो समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद

https://youtu.be/4WBSJ9g5hVo

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *