ओबीसी आरक्षंण पर मुझे श्रेय की नहीं सच्चाई की आवश्यकता – कमलनाथ

ओबीसी आरक्षंण पर मुझे श्रेय की नहीं सच्चाई की आवश्यकता – कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए मध्यप्रदेश में कई मुद्दों पर चर्चा की उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान का बेटा कहते है लेकिन प्रदेश में किसान की स्तिथि किसी से छुपी नहीं है , महिलाओं को अपना भाई बताने वाले चौहान खुद को मामा कहते है और देश में मध्यप्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में नंबर एक है सबसे अहम उन्होंने ओबीसी आरक्षण पर बयान देते हुए कहा कि यह हमारी सरकार कि देन है और भाजपा और शिवराज सिंह इसका श्रेय लेना चाहते है जनता इसका फैसला करेगी ये भावनाओं कि बात होती है हमने अपनी भावनाओं और नियत से प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षंण लागू किया था और अब भारतीय जनता पार्टी इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है मुझे श्रेय लेने की आवश्यकता नहीं है मुझे तो सच्चाई की आवश्यकता है और में मध्यप्रदेश के हर ओबीसी से उम्मीद करता हूँ की आप सच्चाई पर जायेंगे ।

वीडियो समाचार देखने के लिए कृप्या नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद

http://youtu.be/Btjg-AO8NIY

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *