विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोदी राजनैतिक दल डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा को सनातन के रूप में एक संजीवनी मुददा दे दिया है और अब भाजपा के सभी छोटे बड़े नेता हर मंच से सनातन के मुदेदे पर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया को घेरने में लगा है । बीते दिनों तमिलनाडू के मुुुुुुुुुुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना रोगों से करते हुए उसके उन्मूलन की बात कही थी जिसके बाद से ही उनके बयान का विरोध किया जाने लगा । इस मुददे की गंभीरता को समझते हुए कांग्रेस ने इस बयान से पल्ला झाडा और विपक्षी गठबंधन ने भी भाजपा की रणनीति देख इस पर आगे से कोई बयान न देने की बात कही लेकिन भाजपा ने आने वाले विधानसभा चुनावो और लोकसभा चुनावां मे इस बयान को भुनाने की निर्णय ले लिया है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बयान के हवाले से पूरे विपक्षी गठबधन को सनातन विरोधी करार दे दिया है ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।